इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। उन्होंने उपराज्यपाल से इस संबंध में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है और न ही किसी व्यक्ति विशेष की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा नेताओं ने दिल्ली सरकार से इस पर अमल कराने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया तथा यह कहा कि यह काम तो दिल्ली पुलिस का है।
लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रशासन की मदद के बिना दिल्ली पुलिस अकेले यह काम नहीं कर सकती, इसलिए उपराज्यपाल को उच्च स्तरीय बैठक बुलानी चाहिए। बैठक में दिल्ली पुलिस आयुक्त के साथ ही दिल्ली के मुख्य सचिव को भी बुलाना चाहिए। ताकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सफलतापूर्वक अमल कराया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में भी उत्तर प्रदेश की तरह कदम उठाने की जरूरत है। ध्वनि प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।