इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने अग्निपथ योजना पर उपजे विवाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है। चड्ढा ने पांच खामियां गिनाते हुए योजना को वापस लेने की मांग की है। राघव चड्ढा का कहना है कि सरकार देश के युवाओं पर इस तरह के ट्रायल बाय फायर बंद करे। इस तरह के क्रैश कोर्स से सेना की क्षमता और गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ेगा।
राघव चड्ढा ने कहा है कि इस प्रकार की भर्ती प्रक्रिया से अग्निवीरों का मन शांत नहीं होगा, जो कि देश की सेवा के लिए बेहद जरुरी है। उनके मन में हमेशा यह संशय बना रहेगा की 4 साल बाद उनके भविष्य का और उनके परिवार का क्या होगा, जो कि सेना के लिए अच्छा नहीं है। आप नेता ने अपने पत्र में 6 महीने की ट्रेनिंग को भी गलत बताया और लिखा कि इस क्रैश कोर्स से सेना की क्षमता और गुणवत्ता पर भी बुरा असर पड़ेगा।
राघव चड्ढा ने आगे कहा कि सरकार को अपनी आर्थिक स्थिति नियंत्रित करने के लिए सेना और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। सरकार को अपनी बैलेंस शीट कहीं और से सुधारनी चाहिए। उन्होंने सरकार को सलाह दी कि इस योजना को लागू करने से पहले कुछ पायलट प्रोजेक्ट चलाए जाने चाहिए और फिर उनके परिणाम देखने के बाद इसे लागू किया जाना चाहिए। चड्ढा ने रक्षा मंत्री से अपील की कि इस योजना तुरंत वापस लें। आप इस योजना का पूरी तरह विरोध करती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले ही केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की अपील की है।
Also Read : अग्निपथ योजना से हमारी सेनाएं होंगी जवान : विपुल गोयल
Connect With Us : Twitter | Facebook