होम / Demonstration For The Demand For Road Construction : क्षतिग्रस्त सड़क बनाने की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

Demonstration For The Demand For Road Construction : क्षतिग्रस्त सड़क बनाने की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

• LAST UPDATED : April 2, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Demonstration For The Demand For Road Construction : क्षतिग्रस्त सड़क बनाने की मांग को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि वर्ष 2018 में सड़क बनाने का टेंडर एक ठेकेदार को दिया गया था। जिसे आज तक पूरा नहीं किया जा सका है। सड़क की जर्जर हालत से लोग काफी परेशान हैं। इसे लेकर शनिवार को गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने ठेकेदार समेत गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Demonstration For The Demand For Road Construction
जर्जर सड़क के कारण लोगों को खेड़की दौला टोल होकर करना पड़ता है अवागमन Demonstration For The Demand For Road Construction 

प्रदर्शन कर रहे धीरेंद्र, रूपाली गुप्ता, वेद प्रकाश, ज्योतिष साह, डॉ. ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार, अजय कौल, सौरभ डावर, सुधीर कुमार, गुलशत कुकरेजा, राजेश सेठ, शौर्या सक्सेना आदि ने बताया कि इस सड़क के बनने से उन्हें काफी राहत मिलेगी। इस जर्जर सड़क के कारण खेड़की दौला टोल से जाना पड़ता है। इस सड़क के साथ सुपरटेक, गोदरेज आर्या, माउंट विले, मानसून ब्रिज, विंटर हिल्स समेत अन्य सोसायटी लगती हैं। इनमें करीब 2 हजार परिवार रहते हैं।

करीब 3.4 किलोमीटर तक सड़क है बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

यूनाइटेड एसोसिएशन आॅफ न्यू गुरुग्राम के प्रधान प्रवीण मलिक ने बताया कि यह सेक्टर-78 से सेक्टर-80 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। यहां करीब 3.4 किलोमीटर की सेक्टर-78 व 79ए डिवाइडिंग रोड की हालत जर्जर है। इसकी मरम्मत करने के लिए जीएमडीए ने साल 2018 में टेंडर जारी किया था।

यह टेंडर शिव प्रो बिल्ड कंपनी को जारी हुआ था। उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने कार्य शुरू करने के साथ ही यह कहकर बंद कर दिया कि उन्हें इस कार्य को करने से घाटा होगा। इसके बाद से जीएमडीए ने ठेकेदार को केवल नोटिस जारी कर दिया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। ना तो इस रोड के कार्य को शिव प्रो बिल्ड की तरफ से शुरू किया जा रहा है और ना ही जीएमडीए द्वारा किसी दूसरे ठेकेदार को यह कार्य दिया जा रहा है। इसका खामियाजा आम लोगों को परेशान होकर भुगतना पड़ रहा है। (Demonstration For The Demand For Road Construction)

Also Read : Delhi Govt Should Give Minimum Wage To Construction Workers : दिल्ली सरकार निर्माण श्रमिकों को न्यूनतम वेज के अनुसार एक माह की राशि उनके खाते में डलवाए : अनिल कुमार

Also Read : Registration Of Old Vehicles Will Increase By 8 Times : पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के रिन्यूhttps://indianewsdelhi.com/delhi/registration-of-old-vehicles-will-increase-by-8-times/ का चार्ज दिल्ली को छोड़ अन्य राज्यों में बढ़ जाएगा 8 गुना

Also Read : Speeding Car Hit The Auto,Four Peoplehttps://indianewsdelhi.com/delhi/speeding-car-hit-the-autofour-people-injured/ Injured तेज रफ्तार कार ने आटो को मारी टक्कर,चार लोग घायल

READ MORE :Agreed On The New Managing Director Of DMRC : डीएमआरसी के नए प्रबंध निदेशक पर बनी सहमति, मंगू सिंह की विदाई तय

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox