इंडिया न्यूज, New delhi news : दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के साथ डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। इस सप्ताह भी दिल्ली में डेंगू के 7 नए मामले सामने आए। वहीं मलेरिया के एक और चिकनगुनिया का कोई मामला सामने नहीं आया है। दिल्ली नगर निगम के अनुसार इस सप्ताह डेंगू के मामले में एक की गिरावट है। दिल्ली में अभी तक डेंगू के इस साल 133 मामले सामने आ चुके हैं।
दिल्ली नगर निगम के अनुसार इस सप्ताह डेंगू के 7 नए मामले सामने आए है। इनके साथ ही डेंगू की संख्या बढ़कर 133 पहुंच गई। जून माह में 20 तारीख तक दिल्ली में 22 मामले सामने आ चुके हैं। जो पिछले 5 साल के मुकाबले सबसे अधिक है। वहीं जनवरी से लेकर 20 जून तक मलेरिया के 22 मामले और चिकनगुनिया के 8 मामले सामने आए हैं। जबकि वर्ष 2021 में जनवरी से 28 मई 2021 तक 29
मामले सामने आए थे।
वहीं मलेरिया के 8 मामले तथा चिकनगुनिया के 4 मामले सामने आए थे। दिसंबर 2021 तक डेंगू के 9613 मामले थे और 23 लोगों की मौत हुई थी। एमसीडी स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस साल डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। डेंगू के मामलों को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, 200 डार्क स्पॉट चिन्हित किए गए हैं और इन स्थानों पर मच्छर मार दवाई और लार्वा को नष्ट करने के लिए छिड़काव कराया जा रहा है।
Also Read : दिल्ली में कोरोना के बाद अब डेंगू का खतरा, इस साल डेंगू के अब तक सामने आए 52 मामले
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube