Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiDengue In Delhi: डेंगू के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी, हफ्ते में 101 नए...

Dengue In Delhi: 

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं वहीं मच्छर जनित रोगों की संख्या जनवरी से अब तक 400 के करीब पहुंच गई है।

17 सितंबर तक डेंगू के 152 मामले

नगर निगम ने सोमवार को इस मामले में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार, इस महीने अकेले 17 सितंबर तक डेंगू के 152 मामले आए हैं। वहीं नौ सितंबर तक डेंगू के 295 मामले दर्ज किए गए थे।

पिछले साल 9,613 मामले हुए दर्ज

रिपोर्ट की माने तो इस साल 17 सितंबर तक आए 396 मामलों में से 75 मामले अगस्त में दर्ज किए गए। हालांकि गनीमत रही कि अभी तक इस बीमारी के कारण इस साल किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। जानकारी हो कि पिछले साल दिल्ली में डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 23 मरीजों की मौत हुई थी।

इस कारण जल्दी बढ़े आंकड़े

आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच आने वाले डेंगू के मामले कई बार दिसंबर तक भी आते हैं। नगर निगम अधिकारियों की माने तो इस साल मौसम परिस्थितियां मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल थी, जिसकी वजह से सामान्य समय से पहले ही डेंगू के मामले दर्ज किए गए।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कोर्ट सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, जमानत अर्जी की सुनवाई पर लगाई रोक

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular