होम / Dengue in Delhi: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, एक हफ्ते में 51 नए मामले आए सामने

Dengue in Delhi: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, एक हफ्ते में 51 नए मामले आए सामने

• LAST UPDATED : September 13, 2022

Dengue in Delhi:

नई दिल्ली: डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हर हफ्ते इस संख्या में बड़ी उछाल देखने को मिल रही है। MCD ने सोमवार को जो मच्छर जनित बीमारियों से संबंधित रिपोर्ट जारी की है उसके अनुसार इसके कुल मामले बढ़कर 295 पहुंच गए हैं। पिछले 3 हफ्तों की बात करें तो 21-27 अगस्त के बीच 26, 28 अगस्त-3 सितम्बर के बीच 39 और 4-10 सितम्बर के बीच 51 डेंगू के नए मामले सामने आए थे। पिछले हफ्ते के ये मामले इस साल किसी हफ्ते में दर्ज सर्वाधिक मामले हैं। मलेरिया की बात करें तो पिछले हफ्ते 14 नए मामले दर्ज किए गए थे।

इस महीने 100 के पार मरीज मिलने के आसार

हर साल दिल्ली में जुलाई से मच्छर जनित बीमारियां बढ़ती हुई नजर आती हैं। खासतौर पर डेंगू के मामले इस मौसम में तेजी से बढ़ते हैंं। इस साल निगम के जन स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने दिल्ली के मौसम को मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल बताया है। इस साल जुलाई में डेंगू के कुल 26 नए मरीज सामने आए थे, वहीं अगस्त में ये बढ़कर 75 हो गए थे और सिर्फ 10 सितम्बर तक 51 मामले दर्ज हुए हैं, इसके अलावा इस महीने डेंगू के मामले 100 के पार जाने की आशंका जताई जा रही है।

बीते हफ्ते 40701 घरों में मच्छररोधी दवा का हुआ छिड़काव

साल 2018 में इस तारीख तक डेंगू के मरीज 243, 2019 में 171, 2020 में 131, 2021 में 158 और इस साल 295 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले साल दिल्ली में डेंगू ने लोगों के अंदर भय पैदा कर दिया था। 2021 में 9613 लोगों को डेंगू हो गया और 23 लोगों को इससे अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस साल राहत की बात ये है की डेंगू से अभी तक किसी की भी मौत नहीं हुई है, मगर डेंगू के मामले पिछले साल से ज्यादा इस बार तेजी से बढ़ रहे हैं। एमसीडी के अधिकारियों ने कहा है कि फॉगिंग बढ़ा दी गई है। पिछले एक हफ्ते में इन्होंने 40701 घरों में मच्छररोधी दवा का छिड़काव किया है।

ये भी पढ़ें: सौतेली मां को गाली देने से नाराज बेटे ने महिला पर किया चाकू से वार, आरोपी गिरफ्तार

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox