होम / Dengue In Delhi: दिल्ली में डेंगू और फ्लू का डबल मामला, अस्पतालों में देखी जा रही हैं मरीजों की बढ़ोत्तरी

Dengue In Delhi: दिल्ली में डेंगू और फ्लू का डबल मामला, अस्पतालों में देखी जा रही हैं मरीजों की बढ़ोत्तरी

• LAST UPDATED : September 7, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Dengue In Delhi: दिल्ली में फिर से डेंगू और फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसके अलावा जॉन्डिस और टाइफाइड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा है। दिल्ली के अस्पताल में मरीज तेजी से बढ़ते जा रही है। बता द कि दिल्ली के अस्पतालों में फ्लू का मामला तेजी से बढ़ते ही जा रहा है। इससे बचने के लिए हमें अलर्ट रहना चाहिए। कही बाहर से घर आए तो हाथ, मुह धोना चाहिए ताकि इस बीमारियों से बचा जा सकें।

मौसम के कारण फ्लू और डेंगू का मामला

वहीं, डॉक्टर गोगिया ने कहा कि डेंगू में कुछ मरीज बहुत बीमार हो रहे हैं, लेकिन वहीं रिकवरी भी बहुत तेजी से हो रहे है। डेंगू का हालात माइल्ड से मॉडरेट है। उन्होंने बताया कि मौसम के कारण से फ्लू और डेंगू दोनों तेजी से बढ़ रहे है। डेंगू में हाइड्रेशन का खयाल रखना होता है और लक्षण के अनुसार ही इलाज करना बहुत जरूरी है। कुछ मरीजों में प्लेटलेट्स 10 से 20 हजार तक पहुंच गया है, फीवर 103 तक आ रहा है।

 डेंगू और फ्लू के केस स्टडी

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में एक ऐसे मरीज को देखा गया है जिसको डेंगू के साथ साथ फ्लू भी है। डॉक्टर अतुल गोगिया ने बताया कि 35 साल की एक महिला में दोनों वायरस की पुष्टि हुई है। दो वायरस का एक साथ संक्रमण इलाज करने वाले को उलझा देता है क्योंकि इलाज दोनों का सिम्टोमेटिक तरह से करना पड़ता है।

मैक्स अस्पताल से भी एक खबर सामने आ रही है बता दे कि एक मरीज की सभी जांच निगेटिव है, लेकिन फिर भी उसका बुखार कम नहीं हो रहा है। अस्पताल के मेडिसिन एक्सपर्ट डॉक्टर रोमेट टिक्कू ने कहा कि यह अनजान वायरस जैसा लग रहा है। बुखार आने पर पहले डेंगू का जांच कराया, वो निगेटिव आया। फिर वायरस और बाकी के जांच भी निगेटिव आए, लेकिन मरीज को निमोनिया हो गया।

आई फ्लू के  लक्षण 

हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर डीके दास ने बताया कि डेंगू और फ्लू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। जहां फ्लू ओपीडी लेवल पर ही मैनेज हो रहा है तो डेंगू में एडमिशन किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि अभी सीवियर में कमी देखने को मिल रही है।

 आई फ्लू के  लक्षण 
  • आंखें लाल होना
  • पलकों में सूजन
  • आंखों से चिपचिपा कीचड़ निकलना
  • आंखों में खुजली या किरकिरापन महसूस होना
  • आंखों से सफेद या पीले रंग का डिस्चार्ज होना
  • आंखों में दर्द होना
  • सोकर उठने पर आंखों का चिपकना

डेंगू और फ्लू के केस स्टडी

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में एक ऐसे मरीज को देखा गया है जिसको डेंगू के साथ साथ फ्लू भी है। डॉक्टर अतुल गोगिया ने बताया कि 35 साल की एक महिला में दोनों वायरस की पुष्टि हुई है। दो वायरस का एक साथ संक्रमण इलाज करने वाले को उलझा देता है क्योंकि इलाज दोनों का सिम्टोमेटिक तरह से करना पड़ता है।

मैक्स अस्पताल से भी एक खबर सामने आ रही है बता दे कि एक मरीज की सभी जांच निगेटिव है, लेकिन फिर भी उसका बुखार कम नहीं हो रहा है। अस्पताल के मेडिसिन एक्सपर्ट डॉक्टर रोमेट टिक्कू ने कहा कि यह अनजान वायरस जैसा लग रहा है। बुखार आने पर पहले डेंगू का जांच कराया, वो निगेटिव आया। फिर वायरस और बाकी के जांच भी निगेटिव आए, लेकिन मरीज को निमोनिया हो गया।

इसे भी पढ़े:Janamashtmi 2023: जन्माष्टमी के मौके पर घर बैठे करें मंदिर के 3D दर्शन, जानें इस्कॉन मंदिर की अनोखी पहल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox