Dengue In Delhi:
नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू (jawaharlal nehru university) में 10 दिनों में डेंगू के 50 मामले सामने आने से छात्र डरे हुए हैं। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जेएनयू प्रशासन को पत्र लिखा है, जिसमें गंभीर होती परिस्थिति की तरफ इशारा जताया है। एबीवीपी ने लिखा है कि छात्र बीमार हो रहे हैं। डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।
परिसर में नहीं सफाई की उचित व्यवस्था
मामले में एबीवीपी जेएनयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार का कहना है कि डेंगू के मामले सामने आने से छात्र परेशान है। छात्र शारीरिक रूप से तो परेशानी झेल ही रहे हैं, मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा है। परिसर में सफाई की उचित व्यवस्था नहीं हैं। हॉस्टल परिसर में गंदगी व्याप्त है। बॉलकनी में पानी जमा है। कई छात्रावासों में छत का प्लॉस्टर गिर रहा है।
तत्काल होनी चाहिए फॉगिंग
एबीवीपी जेएनयू इकाई के सेक्रेटरी उमेश चंद्र अजमीरा कहते हैं कि हमने जेएनयू प्रशासन को लिखे पत्र में पूरे परिसर में खासकर छात्रावासों में फॉगिंग कराने के साथ ही छात्रों के इलाज की व्यवस्था दुरूस्त करने की भी मांग की है।
ये भी पढ़ें: 30.70 लाख की स्मैक समेत दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार