होम / Dengue in Delhi: फिर बढ़ रही डेंगू की रफ्तार, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Dengue in Delhi: फिर बढ़ रही डेंगू की रफ्तार, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

• LAST UPDATED : October 3, 2022

Dengue in Delhi:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू तो लगातार बढ़ ही रहा है लेकिन साथ ही अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अधिकतर मरीजों को कमर में दर्द, बुखार, सिर में दर्द और कई अन्य लक्षण की शिकायत है। यह सभी डेंगू के लक्षण में आते हैं। इन मामलों मे स कई की पुष्टि हो गई है और ज्यादतर मामले रिकार्ड ही नहीं हो पाए हैं।

न करें ये लक्षण नजअंदाज

डॉक्टरों के अनुसार कमर में दर्द आदि के लक्षण डेंगू के ही होते हैं। इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ध्यान रखें की ऐसे समय में इम्यूनिटी बिल्कुल भी कमजोर न पड़े। गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष गिरी के अनुसार बीते कुछ दिनों में अस्पताल में डेंगू के लक्षणों के साथ आने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

इम्यूनिटी रखें मजबूत

उन्होंने बताया कि अगर किसी भी मरीज को कमर में दर्द, बुखार, सिर में दर्द जैसे लक्षण दिखाई दें तो उसपर ध्यान दें। इस सीजन के दौरान संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा, विटामिन युक्त भोजन भी पूरी मात्रा में लेना चाहिए। इससे हमारी इम्यूनिटी मजबूत रहेगी। ऐसे में वायरल के मामले भी देखने को मिलते हैं। कोरोना के मामले कम तो हो रहे हैं लेकिन ये वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसलिए हमें सावधानी बरतनी चाहिए।

21 सितंबर तक आए मामले

बता दें कि दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 21 सितंबर तक दिल्ली में डेंगू के 520 से ज्यादा केस मिले हैं। 26 सितंबर को जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने अकेले 21 सितंबर तक 281 डेंगू के केस मिले हैं। राजधानी में हुई लगातार बारिश के बाद डेंगू के मामलों में इजाफा देखने को मिला है।

ये भी पढें: BSNL भी 5G नेटवर्क लांच करने की कर रहा तैयारी, जानें कब होगी शुरूआत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox