Dengue in Delhi:
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू तो लगातार बढ़ ही रहा है लेकिन साथ ही अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अधिकतर मरीजों को कमर में दर्द, बुखार, सिर में दर्द और कई अन्य लक्षण की शिकायत है। यह सभी डेंगू के लक्षण में आते हैं। इन मामलों मे स कई की पुष्टि हो गई है और ज्यादतर मामले रिकार्ड ही नहीं हो पाए हैं।
डॉक्टरों के अनुसार कमर में दर्द आदि के लक्षण डेंगू के ही होते हैं। इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ध्यान रखें की ऐसे समय में इम्यूनिटी बिल्कुल भी कमजोर न पड़े। गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष गिरी के अनुसार बीते कुछ दिनों में अस्पताल में डेंगू के लक्षणों के साथ आने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि अगर किसी भी मरीज को कमर में दर्द, बुखार, सिर में दर्द जैसे लक्षण दिखाई दें तो उसपर ध्यान दें। इस सीजन के दौरान संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा, विटामिन युक्त भोजन भी पूरी मात्रा में लेना चाहिए। इससे हमारी इम्यूनिटी मजबूत रहेगी। ऐसे में वायरल के मामले भी देखने को मिलते हैं। कोरोना के मामले कम तो हो रहे हैं लेकिन ये वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसलिए हमें सावधानी बरतनी चाहिए।
बता दें कि दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 21 सितंबर तक दिल्ली में डेंगू के 520 से ज्यादा केस मिले हैं। 26 सितंबर को जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने अकेले 21 सितंबर तक 281 डेंगू के केस मिले हैं। राजधानी में हुई लगातार बारिश के बाद डेंगू के मामलों में इजाफा देखने को मिला है।
ये भी पढें: BSNL भी 5G नेटवर्क लांच करने की कर रहा तैयारी, जानें कब होगी शुरूआत
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…