Dengue News: देश के साथ दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। मंकीपॉक्स के दो मरीज मिलने के बाद अब डेंगू ने दिल्लीवालों को डराना शुरू कर दिया है। दिल्ली नगर निगम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में 30 जुलाई 2022 तक डेंगू के 169 मामले सामने आ चुके हैं। जो बेहद डराने वाले है। दिल्ली में डेंगू की यह संख्या पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा है। जबकि इस साल बारिश भी कोई ज्यादा अच्छी नहीं हुई है।
साल 2017 के बाद इस साल दिल्ली में डेंगू के इतने मामले सामने आए हैं। इससे पहले 2017 में 185 मामले जुलाई महीने तक सामने आए थे। डेंगू के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि मॉनसून में मच्छरों के चलते डेंगू के मामलों की संख्या बढ़ रही है, हालांकि इस साल अब तक किसी भी डेंगू मरीज की मौत नहीं हुई है।
दिल्ली में डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम नाकाम साबित हो रहा है क्योकि इस साल 20 जुलाई तक डेंगू के 169 मामलों की पु्ष्टि हो चुकी है। पिछले कुछ सालों की बात करें तो 30 जुलाई 2017 तक दिल्ली में डेंगू के 185, 2018 और 2019 में 40 मामले, 2020 में 31 मामले और 2021 में 52 मामले सामने आए थे। वहीं, इस साल 30 जुलाई 2022 तक मलेरिया के 33 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल भी मलेरिया के 21 मामले सामने आए थे। वहीं, 2017 में 30 जुलाई तक मलेरिया के 171 मामले सामने आए थे। जबकि, बीते साल 30 जुलाई तक मलेरिया के 11 मामले सामने आए थे।