Dengue News: दिल्ली में डेंगू का खतरा रोजाना बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। आपको बता दे सरकार ने डेंगू के बढ़ने मामले पर नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। दरअसल सरकर ने दिल्ली के अस्पतालों में 10 से 15 फीसदी तक बिस्तर डेंगू और अन्य मच्छर जनित मरीजों के लिए रिजर्व करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दे मुख्यमंत्री केजरीवाल ने निर्देश दिया की यह बेड डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित रखा जाए। इस बात की जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है।
आपको बता दे डेंगू को लेकर सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक आदेश भी जारी किया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि जिन सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए आरक्षित बिस्तर यदि खाली पड़े हैं तो उनका डेंगू या मच्छर जनित रोग के मरीजों के लिए उपयोग करना चाहिए। वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने राजधानी के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है और पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
आपको बता दे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते डेंगू के मामलों में गिरावट आई है जबकि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ी है। इस साल सितंबर महीने तक डेंगू के 937 केस सामने आए हैं। इसके अलावा अक्टूबर महीने के शुरुआत के पांच दिन में 321 और केस सामने आए हैं। सोमवार को एमसीडी की तरफ से जारी की गई डेटा के मुताबिक, यह आंकड़ा 1258 तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़े: महिला पुलिसकर्मियों के निशाने पर मुंशी, यौन शोषण का लगाया आरोप