इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
दिल्ली में पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना के नए मामले सामने आते जा रहे हैं। इसके कारण प्रशासन और जनता दोनों चिंतित में हैं। दिल्ली में बढ़ती गरमी के साथ लोगों के सामने डेंगू का खतरा भी मंडराने लगा है। जानकारी अनुसार पिछले हफ्ते राजधानी में डेंगू के दो नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के चलते अब डेंगू की कुल संख्या बढ़कर 76 तक हो गई है। दक्षिण दिल्ली के नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा सोमवार को रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें बताया कि ताजा डेंगू के मामले के मामले सामने आ रहें है।
दिल्ली में इस साल के 18 अप्रैल तक डेंगू के 74 मामले सामने आ चुके है। रिपोर्ट के अनुसार, शहर में डेंगू के चलते अब तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके अलावा दिल्ली के जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22 जबकि अप्रैल में अब तक 15 मामले सामने आ रहें है।
दिल्ली में डेंगू के चलते सोमवार को और कोरोना संक्रमण के 1,011 नये मामले भी सामने आए और बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण 6.42 प्रतिशत में दर्ज की गई है।
कोरोना संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 18,75,887 हो गई है। दिल्ली बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,170 हो गई।