होम / Dilshad Garden: भारी बारिश के चलते दिलशाद गार्डन में गिरी स्कूल की दीवार, कई वाहन को हुआ नुकसान

Dilshad Garden: भारी बारिश के चलते दिलशाद गार्डन में गिरी स्कूल की दीवार, कई वाहन को हुआ नुकसान

• LAST UPDATED : September 24, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Dilshad Garden: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर हुई हल्की बारिश से गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन परेशानी भी आई। शाहदरा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली समेत शहर के कई हिस्सों में दिन में बारिश हुई, जिसके चलते दिलशाद गार्डन इलाके में मुखर्जी स्कूल की पिछली दीवार गिर गई. इससे वहां खड़ी 11 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इसमें कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है.

पुलिस उपायुक्त रोहित मीना का बयान

शाहदरा के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि मुखर्जी स्कूल की पिछली दीवार ढह गई, यह दीवार दिलशाद गार्डन के एसजी पॉकेट की तरफ गिरी है. उन्होंने बताया कि दीवार के साथ-साथ रेलिंग और कुछ पेड़ भी गिरे. उन्होंने कहा कि एसजी पॉकेट के लोगों द्वारा दीवार के किनारे पार्क किये गये कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. कुल 11 गाड़ियों को छोटी-बड़ी क्षति हुई है.पुलिस के मुताबिक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

जलभराव की वजह से लगा लम्बा जाम

दोपहर में हुई बारिश के कारण कुछ इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या हो गयी. पीडब्ल्यूडी को कंट्रोल रूम में करीब 20 स्थानों पर जलभराव और 15 स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली। इस बीच एमसीडी को एक जगह जलभराव और तीन जगह पेड़ गिरने की सूचना मिली.बारिश के बाद ईस्ट, साउथ सेंट्रल समेत दिल्ली के कुछ इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा तूफान के कारण नेहरू प्लेस फ्लाईओवर से पहले एक पेड़ टूटकर गिर गया।मूलचंद अंडरपास में जलभराव के कारण रिंग रोड पर तीन किमी लंबा जाम लग गया। त्रिलोकपुरी, पांडव नगर अंडरपास, भजनपुरा, एनएच 9 पर विनोद नगर के पास और अन्य स्थानों से जलभराव की सूचना मिली है। इसके अलावा काकाजी मंदिर रोड और नंद नगरी डिपो के सामने भी बारिश के कारण जाम लग गया.

इसे भी पढ़े:DUSU Winner 2023: डूसू में एबीवीपी की जीत से बीजेपी ने कहा- ये I.N.D.I.A. गठबंधन की पहली हार, युवाओं को मोदी पर भरोसा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox