होम / अध्ययन, आराध्य और आध्यात्म के समायोजन से भारत बनेगा विश्वगुरु

अध्ययन, आराध्य और आध्यात्म के समायोजन से भारत बनेगा विश्वगुरु

• LAST UPDATED : April 21, 2022
आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। Discussion on India’s Vishwaguru in International Workshop जागृत भारत विश्वगुरु (Jagrut Bharat Vishwaguru) के रूप में भारत का पुनरुत्थानष् विषय पर वर्ल्ड पीस इंस्टीट्यूट ऑफ यूनाइटेड नेशंस यानी  डब्ल्यूपीआईयूएन (The World Peace Institute of United Nations) नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला (international workshop) का आयोजन किया।
इस कार्यशाला का मकसद विश्वगुरु  के रूप में भारत का पुनरुत्थान कैसे और किस स्तर पर हो रह है। इसकी खास वजह है अध्ययन, आराध्य और आध्यात्म का समायोजन, जो भारत को फिर से विश्व का सिरमौर बना सकता है । डब्ल्यूपीआईयूएन के अंतरराष्ट्रीय निदेशक डॉ. अभिन्ना होता ने अपने उदघाटन भाषण के दौरान इन महत्वपूर्ण बातों पर रोशनी डाली।

अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल विचार-विमर्श में शामिल Discussion on India’s Vishwaguru in International Workshop

Discussion on India's Vishwaguru in International Workshop
सेमिनार में देश के अलग-अलग हिस्सों से छात्र, युवा, पेशेवर, शिक्षाविद और राजनयिक कोर के सदस्यों से युक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल इस विचार-विमर्श में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तपन कुमार राउत राय ने किया।  वर्ल्ड पीस इंस्टीट्यूट ऑफ यूनाइटेड नेशंस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन हैं, संयुक्त राष्ट्र चार्टर में निहित मानवाधिकारों के यूनिवर्सिल डिक्लेरेशन की घोषणा की वकालत करता है। डब्ल्यूपीआईयूएन पेशेवर शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने का काम भी करता है। वर्ल्ड पीस इंस्टीट्यूट ऑफ यूनाइटेड नेशंस के माध्यम से खासकर अफ्रीकी एशियाई देशों में लाखों बच्चों को आजीविका दिलवाई जा सकती है।
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ओडिसी डांसर और कोरियोग्राफर शेरोन लोवेन,  सोशल एंटरप्रेन्योर और मोटीवेशनल स्पीकर क्रिश्चियन बोसमन का व्याख्यान हुआ। विश्वगुरु भारत परिषद के अध्यक्ष धरमदुत्त महाराज और आचार्य येशी फुंसोक के अलावा एंबेसी ऑफ डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के तांबा कनिकी अगुय भी इस मौके पर उपस्थित थे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद अनुपम हाजरा ने समापन भाषण दिया।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox