होम / Divya Pahuja Murder Case: अभिजीत के साथ लिव-इन में थी दिव्या, 4 दिन बाद भी नहीं मिला मॉडल का शव!

Divya Pahuja Murder Case: अभिजीत के साथ लिव-इन में थी दिव्या, 4 दिन बाद भी नहीं मिला मॉडल का शव!

• LAST UPDATED : January 5, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Divya Pahuja Murder Case: मॉडल दिव्या पाहुजा 25 जुलाई 2023 को जमानत पर जेल से रिहा हुईं। जेल में बंद गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के कहने पर उनकी मुलाकात होटल मालिक अभिजीत सिंह से हुई। इसके बाद वह लिव-इन में रहने लगीं। गुरुग्राम के डीसीपी क्राइम विजय प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी अभिजीत सिंह ने पूछताछ में कई बातों का खुलासा किया है। उसने ही उनकी बात मुंबई जेल में बंद गैंगस्टर बिंदर गुर्जर से कराई थी।

दोनों लिव-इन में रहते थे (Divya Pahuja Murder Case)

दिव्या पाहुजा और अभिजीत सिंह 3 महीने तक संपर्क में रहे और लिव-इन पार्टनर के रूप में रहने लगे। इसी दौरान दिव्या ने अभिजीत की अश्लील वीडियो तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर ली थीं। इसी बात को लेकर दिव्या अभिजीत सिंह को ब्लैकमेल कर रही थी। इस कारण अभिजीत ने दिव्या पाहुजा को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। डीसीपी का कहना है कि हत्या के बाद जिस बीएमडब्ल्यू कार में दिव्या का शव ले जाया गया था, उसे पंजाब के पटियाला बस स्टैंड से बरामद कर लिया गया है।

दोस्तों को दिए थे इतने लाख रुपये

होटल मालिक अभिजीत ने दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथियों को 10 लाख रुपये दिए थे। अभिजीत के दो साथी दिव्या की लाश को अभिजीत की बीएमडब्ल्यू कार की डिक्की में डालकर भाग गए थे। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

दिव्या अभिजीत को ब्लैकमेल कर रही थी

हत्या के मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह होटल सिटी प्वाइंट का मालिक है। इसी होटल में दिव्या की हत्या कर दी गई थी। अभिजीत सिंह ने गुरुग्राम पुलिस को बताया कि उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें दिव्या पाहूजा के साथ थीं। इन तस्वीरों के जरिए वह ब्लैकमेल कर रही थी। आरोपियों ने बताया कि दिव्या अक्सर पैसे लेती थी। इस बार वह बड़ी रकम मांग रही थी। 2 जनवरी को वह दिव्या को होटल ले गया और तस्वीरें डिलीट करने को कहा। जब उससे मोबाइल का पासवर्ड पूछा गया तो उसने नहीं बताया। इस बात से वह नाराज हो गया और गुस्से में आकर उसने दिव्या को गोली मार दी।

शव को घसीटते हुए वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद

गिरफ्तार आरोपियों में होटल मालिक 56 वर्षीय अभिजीत सिंह, 28 वर्षीय हेमराज और 23 वर्षीय ओम प्रकाश शामिल हैं। होटल मालिक अभिजीत मॉडल टाउन, हिसार का मूल निवासी है। जबकि हेमराज नेपाल का और ओमप्रकाश पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला है। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें आरोपी सफेद चादर में लिपटी दिव्या की लाश को घसीटते हुए होटल सिटी प्वाइंट की लॉबी में ले जाते दिख रहे हैं।

इसे भी पढ़े:

Tags:

Accused big question BMW car Divya model Pahuja divya pahuja murder divya pahuja murder case encounter gangster Gangster Sandeep Gadoli Murder Case girlfriend Hindi News hotel owner abhijeet singh Hotel room number 111 India news india news delhi India News in Hindi inside story jailed gangster Binder gurjar latest news live-in relationship mobile Model Divya Murder in Gurugram Model Divya Pahuja Murder Model divya pahuja murder case model divya pahuja murder case latest update model divya pahuja murder case update Model Murder Model Murder in Hotel murder in gurugram obscene photos revenge story of divya pahuja where dead body गुरुग्राम के होटल में मॉडल का कत्ल गुरुग्राम में मर्डर गुरुग्राम में मॉडल दिव्या की हत्या गैंगस्टर संदीप गाडोली गैंगस्टर संदीप गाडोली मर्डर केस दिव्या पाहुजा मर्डर दिव्या पाहुजा मर्डर केस मर्डर केस मॉडल का मर्डर मॉडल दिव्या पाहुज मर्डर मॉडल दिव्या पाहुजा मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस मॉडल दिव्या मर्डर केस लिव इन में थी दिव्या पाहुजा हरियाणा में मॉडल की हत्या होटल मालिक होटल में मॉडल की हत्या
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox