India News(इंडिया न्यूज़), Divya Pahuja Murder Case: एसआईटी की पूछताछ में अभिजीत ने बताया कि दिव्या की हत्या के बाद उसने दिल्ली के नजफगढ़ में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड को उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए होटल सेंटर प्वाइंट में बुलाया था। पूछताछ के दौरान अभिजीत की गर्लफ्रेंड ने बताया कि जब वह होटल पहुंची तो उसने सबूत मिटाने में अभिजीत की मदद करने से इनकार कर दिया।
एसआईटी अभी तक दिव्या पाहुजा हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है और न ही उसके शव का पता लगा पाई है। हालांकि, अब इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी और होटल मालिक की प्रेमिका अभिजीत की भी एंट्री हो गई है।
आपको बता दें कि गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड रहीं मॉडल दिव्या पाहुजा की 2 जनवरी की रात को गुरुग्राम के एक होटल में हत्या कर दी गई थी। अब एसआईटी को जानकारी मिली है कि दिव्या की हत्या का मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत उसकी लाश को ठिकाने लगाने में अपनी गर्लफ्रेंड की मदद लेना चाहता था।
एसआईटी की पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह फूड डिलीवरी बिजनेस से जुड़ी थी, जिसके चलते उसकी पहचान अभिजीत से हुई। अब एसआईटी की टीम मुख्य आरोपी अभिजीत की प्रेमिका दिव्या हत्याकांड में सरकारी गवाह बनाने की तैयारी कर रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले एसआईटी की पूछताछ में हत्यारोपी अभिजीत ने बताया था कि सारे सबूत मिटाने के लिए उसने दिव्या का आईफोन, आईकार्ड और हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल पुरानी दिल्ली रोड पर कहीं फेंक दी थी। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। दिव्या की हत्या के बाद अभिजीत ने उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने होटल के दो कर्मचारियों बलराज और रवि को बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में शव रखकर भेजा था। बाद में पुलिस ने यह कार पटियाला से बरामद कर ली लेकिन उसमें दिव्या की लाश नहीं थी।
हालांकि, जिस जगह पर कार मिली है, वहां एक नहर भी है। ऐसे में पुलिस भी नहर में गोताखोरों के जरिए शव की तलाश कराने में जुटी है। इस मामले में अभी तक गुरुग्राम पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
इसे भी पढ़े:
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…