Friday, July 5, 2024
HomeDelhiDMRC: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वालों के लिए खुशखबरी, मेट्रो में...

DMRC: दिल्ली मेट्रो ने 26 जनवरी के दिन कर्तव्य पथ पर 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वालों के लिए मेट्रो में निशुल्क यात्रा करने का मौका देने का फैसला लिया है।

DMRC जारी करेगी ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) का कहना है कि कार्यक्रम स्थल तक की पहुंचने के लिए यात्री केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के बाद सीधे कर्तव्य पथ पर आयोजन स्थल तक पहुंच सकेंगे। ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट धारक गणतंत्र दिवस समारोह के खत्म होने के बाद दोबारा केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

टिकट के लिए पहचान पत्र होना जरूरी

26 जनवरी को सुबह 4:30 बजे से लेकर 08:00 बजे के बीच ही यात्रा के लिए कूपन जारी होंगे। इन टिकटों से निशुल्क यात्रा करने के बाद दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशन के बाहर निकासी की सुविधा उपलब्ध होगी। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यात्रियों के पास सरकार की तरफ से जारी फोटो पहचान पत्र होना चाहिए। मेट्रो स्टेशन पर टिकट (कूपन) लेने के लिए इसे दिखाने होगा।

ये भी पढ़ें: ‘गर्भपात कराने वाली नाबालिग और परिवार की पहचान चिकित्सकीय रिपोर्ट में ना हो उजागर’- हाई कोर्ट

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular