India News Delhi (इंडिया न्यूज़),DMRC: देश की राजधानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को लेकर तैयारिया अभी से शुरु कर दी है। रक्षाबंधन पर महिलाओं को आने जाने में मुश्किलो का सामना ना करना पड़े इसको लेकर दिल्ली मेट्रो अधिक से अधिक ट्रेनें तैयार रखेगी। DMRC सोमवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अधिक से अधिक ट्रेन तैयार रखेगी। बता दें कि एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है।
DMRC ने एक बयान में कहा कि DMRC अधिक टिकट काउंटर संचालित करके यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए स्टेशनों पर अधिक कर्मियों को तैनात करेगी। इसके साथ ही सोमवार यानी की कल रक्षाबंधन के त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए DMRC अपने विभिन्न कॉरिडोर पर अधिक ट्रेन तैयार रखेगी, ताकि जब जरुरत पड़े औऱ भीड़ कट्रोल किया जा सके।
यात्रियों से किया अनुरोध
क्यूआर टिकट ऑनलाइन खरीदने के लिए अपने मोबाइल एप्लिकेशन DMRC मोमेंटम 2.0, व्हाट्सएप, Paytm, वन दिल्ली, Amazon का इस्तेमाल करें जिससे टिकट काउंटर पर भीड़ कम लगे। या ग्राहक सेवा केंद्रों से ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड/स्मार्ट कार्ड’ खरीदा जा सके। इसमें बताया गया है कि इस दिन यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए मुख्य मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षकर्मी/ग्राहक सुविधा एजेंट (सीएफए) तैनात होगे।
आपको बता दें कि सोमवार यानी की कल रक्षाबंधन का पर्व है, ऐसे में अनेक माता-बहनें अपने भाइयों को की रक्षा के लिए राखी बांधने जाती हैं। ऐसे में DMRC पर अधिक भीड़ का भार बढ़ेगा। लेकिन रक्षाबंधन को लेकर दिल्ली मेट्रो की ओर से विभिन्न तैयारियां पूरी हो गई हैं। दिल्ली मेट्रों की तरफ से एक बयान जारी कर रक्षाबंधन पर्व को लेकर की जाने वाली तैयारियों की जानकारी दी है।
ये भी पढ़े: Vinesh Phogat: विनेश फोगट को खाप पंचायत देगी ‘गोल्ड मेडल, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत