होम / DOCTORS STRIKE : डॉक्टरों की हड़ताल जारी,दिल्ली में चरमराईं स्वास्थ्य सेवाएं, दिनभर भटके मरीज

DOCTORS STRIKE : डॉक्टरों की हड़ताल जारी,दिल्ली में चरमराईं स्वास्थ्य सेवाएं, दिनभर भटके मरीज

• LAST UPDATED : August 15, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़),DOCTORS STRIKE : कोलकाता में ट्रेनिंग कर रही डॉक्‍टर की मेडिकल कॉलेज के अंदर बलात्कार के बाद हत्‍या के बाद पूरे देश के देशभर के रेजिडेंट डॉक्‍टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। जिसके चलते अधिकतर सरकारी अस्‍पतालों में OPD सेवाओं से लेकर वॉर्ड सर्विसेज और मरीजों की भर्ती, ऑपरेशन थिएटर, रेडियोलॉजिकल जांचें आदि बाधित हो गई हैं। आपको बता दें कि यहां तक कि टर्शियरी केयर वाले बड़े अस्‍पतालों में भी इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को बिना इलाज करवाए घर की और लोटना पड़ रहा है।

अस्‍पतालों में इलाज होना मुश्किल

15 अगस्‍त के अवकाश के बाद 16 अगस्‍त को शुक्रवार को अस्‍पताल खुलेंगे लेकिन इस दिन डॉक्‍टरों की हड़ताल एक बड़ा रुप ले सकती है, वहीं 17 अगस्‍त को भी डॉक्‍टरों की हड़ताल के पूरी तरीके से जारी रहने की संभावना है। इसके बाद रविवार और रक्षाबंधन के पर्व के अवकाश के चलते अस्‍पतालों में इलाज होना काफी मुश्किल होगा। आने वाले दिन मरीजो के लिए काफी कठिन हो सकते है।

डॉक्‍टर एसोसिएशनें हड़ताल पर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में डॉक्‍टरों की रेजिडेंट डॉक्‍टर एसोसिएशनें हड़ताल पर हैं, ऐसे में देश में लगभग करीब 40 से अधिक अस्‍पतालों में इलाज मिलना काफी कठिन हो रहा है। सिर्फ देश की राजधानी दिल्‍ली की ही बात करें तो डेढ़ दर्जन से ज्‍यादा अस्‍पतालों, AIMS, सफदरजंग अस्‍पताल, आरएमएल अस्‍पताल, हेडगेवार अस्‍पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, इहबास अस्‍पताल, दिल्‍ली स्‍टेट कैंसर इंस्‍टीट्यूट, एलएनजेपी, हिंदुराव अस्‍पताल, इंदिरा गांधी अस्‍पताल में डॉक्‍टर हड़ताल पर हैं।

Independence Day 2024 News: दिल्ली के CM आवास पर नहीं फहरा तिरंगा, सुनीता केजरीवाल ने बताया तानाशाही

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox