होम / Double Decker Buses: दिल्ली की सड़कों पर फिर दौड़ेंगी डबल डेकर बसें, 30 साल बाद मिली ये सौगात

Double Decker Buses: दिल्ली की सड़कों पर फिर दौड़ेंगी डबल डेकर बसें, 30 साल बाद मिली ये सौगात

• LAST UPDATED : January 14, 2023

Double Decker Buses:

Double Decker Buses: दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर से डबल डेकर बसें चलती नजर आएंगी परिवहन विभाग ने 25 डबल डेकर बसों को चलाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है जिसके मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के दौरान इन बसों को चलाये जाने की योजना है कुछ दिनों पहले हुए समीक्षा बैठक में दिल्ली के उराज्यपाल ने डबल डेकर बसें चलाये जाने की संभावनाओं के निर्देश दिए थे, जिसके बाद से ही इसे लेकर तैयारियां की जा रही थीं और अब इसके लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

फिर दौड़ेंगी डबल डेकर बसें 

अब परिवहन विभाग ने फिर से डबल डेकर बसों के चलाये जाने की संभावनाओं के प्रयास में 25 डबल डेकर बसों का प्रस्ताव परिवहन मंत्रालय को भेजा है जिसके लिए इन बसों के चलाये जाने के संभावित रूट भी जा रहे है ताकि लोगों को दिल्ली में भी विश्वस्तरीय परिवहन सुविधाएं मिल सकें इससे पहले दिल्ली की सभी बसों में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की भी सुविधा उपलब्ध कराए जाने की योजना बनाई गई है परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर डबल डेकर बसें चलती नजर आ सकेंगी।

सिर्फ इन रूटस पर दौड़ेंगी बसें

ये बसें दिल्ली के कुछ रूट्स पर ही चलती नजर आएंगी जहां लोग डबल डेकर बस की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, संभावना है कि जी-20 सम्मेलन से पहले डबल डेकर बसों को केवल उन रूट्स पर ही चलाया जाएगा जिन रास्तों पर कम ऊंचाई के फुटओवर ब्रिज या पुल नहीं हैं।

 

ये भी पढ़े: भलस्वा नाले से बरामद हुई कटी हुई लाश, जांच जारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox