होम / आनंद विहार-लखनऊ के बीच चलेगी डबल डेकर ट्रेन, जानिए कौन-कौन से रूट पर चलेंगी ट्रेन

आनंद विहार-लखनऊ के बीच चलेगी डबल डेकर ट्रेन, जानिए कौन-कौन से रूट पर चलेंगी ट्रेन

• LAST UPDATED : April 28, 2022

इंडिया न्यूज, दिल्ली : Double decker train will run between Anand Vihar Lucknow
आनंद विहार और यूपी के लखनऊ के बीच सफर करने वाली यात्रियों के लिए बहुत अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड वाया मुरादाबाद आनंद विहार से लखनऊ के बीच डबल डेकर ट्रेन चलाने जा रहा है। सप्ताह में चार दिन चलने वाली यह ट्रेन 10 मई से ट्रैक पर दौड़ेगी। इसके अलावा दो मई से रेलवे अयोध्या और गोरखपुर के बीच दैनिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।

10 मई से ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन

10 मई से ट्रेन संख्या 12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर रवाना होगी। यह हर मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से सुबह 04.55 बजे चलकर दोपहर 12.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी ट्रेन

Double decker train will run between Anand Vihar Lucknow

लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर की फोटो

वापसी में ट्रेन संख्या 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर 10 मई से हर मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.05 बजे प्रस्थान करके रात्रि 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन अगली सूचना तक जारी रहेगा। रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं से बरेली, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। रेलवे का मानना है कि इससे दैनिक यात्रियों को बड़ी सहूलियत होगी।

ये भी पढ़े : दिल्ली में लगातार गर्मी का प्रकोप जारी : कुछ इलाकों में अधिक गर्मी जानिए क्यों ?

अयोध्या-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दो मई से चलेगी

ट्रेन संख्या 05425 गोरखपुर-अयोध्या अनारक्षित दैनिक स्पेशल ट्रेन दो मई से गोरखपुर से सुबह 07.10 बजे चलकर दोपहर बाद 1:15 बजे बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में 05426 अयोध्या-गोरखपुर ट्रेन दोपहर बाद 1:45 बजे चलकर शाम 7:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

बाडमेर-दिल्ली बाडमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस का नाम बदला Double decker train will run between Anand Vihar Lucknow

रास्ते में ट्रेन दोमिनगढ, जगतबेला, सहजनवा, सिहापर हॉल्ट, मघर, खलीलाबाद, चुरेब, मुंदेरवा, ओरवारा, बस्ती, गोविंद नगर, टिनीच, गौर, बभनान, परसा तिवारी, बभनज्योतिया हॉल्ट, स्वामी नारायण छपिया, मसकनवा, लखपत नगर, मनकापुर, टिकरी, नवाबगंज, कटरा और रामघाट हॉल्ट स्टेशन पर रुकेगी। इसके अलावा रेलवे ने 20487/20488 बाडमेर-दिल्ली बाडमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस का नाम तत्काल प्रभाव से बदलकर मलानी एक्सप्रेस कर दिया है।

ये भी पढ़े : भलस्वा लैंडफिल की आग बुझाओ मिशन जारी, 3 से 4 दिन लगेंगे काबू करने में

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox