इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
वित्तीय उद्योग के बदलते परिदृश्य में विनियामक अनुपालन के लिये प्रतिबद्ध फिनटेक कंपनी एंजेल वन लिमिटेड (पूर्व में एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड) ने डॉ. प्रवीण बाथे को अपना मुख्य कानूनी एवं अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है। इस पद पर वे विनियमन के गतिशील वातावरण में कंपनी को वृद्धि के लिये सक्षम बनाएंगे।
डॉ. बाथे को रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने में 21 वर्षों का समृद्ध अनुभव है। एंजेल वन लिमिटेड में आने से पहले डॉ. बाथे ने सिटीग्रुप में भारत के लिये अनुपालन प्रमुख के रूप में निवेश बैंकिंग और संस्थागत प्रतिभूतियों के लिये अनुपालन का नेतृत्व किया, शोध विश्लेषक रहे और उन्होंने कुछ हद तक लागू वैश्विक अनुपालनों और नीतियों पर काम किया। (Dr. Praveen Bathe Appointed Compliance Officer )
उन्होंने एडलवीस में एक पूर्ण अनुपालन, निगरानी एवं निरीक्षण विभाग स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और पीएमएलए तथा कई अन्य अनुपालन-सम्बंधी गतिविधियों के अंतर्गत आंतरिक व्यापार, ग्राहक जाँच के लिये व्यापार निगरानी, चैकसी एवं पूर्व-निकासी हेतु आंतरिक प्रणालियाँ विकसित की थीं। शुरूआती दिनों में डॉ. बाथे सेबी के साथ काम कर चुके हैं और मुख्य रूप से बिचैलियों पर निगरानी रखने, जाँच करने और नीतियाँ बनाने के लिये जिम्मेदार थे। (Dr. Praveen Bathe Appointed Compliance Officer )
Also Read : Delhi High Court : दिल्ली हाईकोर्ट ने नए फार्मेसी कॉलेज खोलने पर लगी रोक को हटाया
Also Read : Amit Shah Visits Tripura : त्रिपुरा दौरे के दौरान 39 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर वामपंथियों पर बरसे अमित शाह
Also Read : Russia Ukraine War : यूक्रेन के सूमी में रूसी बमबारी से दो बच्चों सहित नौ की मौतhttps://indianewsdelhi.com/uncategorized/russia-ukraine-war/
Connect With Us : Twitter | Facebook