इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Dr. Vandana Got The Award : शिक्षा के क्षेत्र में करीब ढाई दशक तक बच्चों का भविष्य संवारने वाली कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहन गार्डन के प्रिंसिपल व सीबीएसई गर्वर्निंग कमेटी की सदस्य डॉ. वंदन टंडन को मोस्ट इंस्पायरिंग फीमेल एजुकेटर आॅफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डॉ. टंडन ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने करीब 25 साल पहले पश्चिमी दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनियों के गरीब बच्चों को नियमित शिक्षा देने का बीड़ा उठाया था। तब से लेकर अब तक वह निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
मौजूदा समय में वह उत्तम नगर के मोहन गार्डन स्थित कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बतौर प्रिंसिपल पद पर कार्यरत हैं। बता दें कि डॉ. वंदना टंडन को यह सम्मान शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटरनेशन कॉन्क्लेव एजुकेशन समिट-2022 में दिया गया है। अवॉर्ड पाने के बाद उन्होंने बताया कि यह सम्मान मुझमें एक नई ऊर्जा का संचार भर दिया है।
मैं आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में खास कर गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चों के लिए काम करती रहूंगी। शिक्षाविद व इंटरप्रेन्योर डॉ. वरूण गुप्ता एवं मोटिवेशन स्पीकर डॉ. नरेश मल्होत्रा ने डॉ. वंदना टंडन को यह सम्मान दिया।
समारोह में मुख्य तौर पर वर्ल्ड स्पोर्ट्स एलाइंस के सेक्रेटरी जनरल डॉ. जाहिद हक व बांग्लादेश शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल ऐंठेखबहुल हामिद उपस्थित रहे। इसके साथ ही अंबेडकर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. नितिन मलिक, संदीप मारवाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। (Dr. Vandana Got The Award)
Also Read : Poetry And Story Collection Launched : कविता संग्रह अनहद प्रेम व कहानी संग्रह घर आया मेरा चांद का लोकार्पण
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube