इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
DRDO Completed The Construction Work In 45 Days : डीआरडीओ ने बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य 45 दिन में पूरा कर एक नया इतिहास रच दिया है। गौरतलब है कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बेंगलुरु के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई) में उड़ान नियंत्रण प्रणाली के लिए संस्थानिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके रिकॉर्ड 45 दिन में एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य पूरा किया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस इमारत का उद्घाटन किया। उदघाटन के दौरान रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है। जिसे 45 दिन के अल्प समय में पूरा किया गया है। पहले एक परियोजना को पूरा करने में वर्षों लग जाते थे, लेकिन मैं आप सभी को इसे केवल 45 दिनों में पूरा करने के लिए बधाई देता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोजेक्ट की इमारत में वायुसेना के मध्यम वजन वाले लड़ाकू विमानों को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की आधारशिला 22 नवंबर 2021 को रखी गई थी तथा इसका निर्माण कार्य 01 फरवरी 2022 को शुरू की गई थी।
Also Read : MCD Election : चुनाव https://indianewsdelhi.com/delhi/mcd-election-2/टालने पर आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आप
Also Read : Delhi Violence : दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले आईबी कर्मी अंकित शर्मा के भाई को केजरीवाल सरकार ने दी शिक्षा विभाग में नौकरी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube