India News (इंडिया न्यूज),drug trafficking gang busted: दिल्ली पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो छात्रों समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, आरोपियों में एक छात्र नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय का बीबीए का पूर्व छात्र लक्ष्य भाटिया है, जबकि दूसरा दिल्ली स्थित सूरजमल इंस्टीट्यूट से बीबीए की पढाई कर रहा है।
दिल्ली अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त ने इस मामले में खुलासा किया है कि आरोपी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद व गुरुग्राम समेत अन्य जगहों के शैक्षणिक संस्थानों में नशीले पदार्थ बेचते थे। ग्राहकों से संपर्क करने का माध्यम सोशल मीडिया प्लेटफार्म था। इस मामले में यह भी खुलासा हुआ है कि भारत में नशीले पदार्थ थाइलैंड से मणिपुर होकर उत्तर भारत के राज्यों में पहुंचती थी। अपराध शाखा ने आरोपियों के पास से 48 किलोग्राम गांजा, 15 ग्राम एमडीएमए व 1,200 ग्राम जैविक गांजा बरामद किया है।
also read : Snoring Home Remedies: आपके खर्राटे करते हैं दूसरों की नींद खराब,ऐसे दूर करें समस्या