होम / DTC Bus Corruption: DTC बस करप्शन मामले में भड़के AAP प्रवक्ता, बोले- बसें खरीदी नहीं तो करप्शन कहां हुआ?

DTC Bus Corruption: DTC बस करप्शन मामले में भड़के AAP प्रवक्ता, बोले- बसें खरीदी नहीं तो करप्शन कहां हुआ?

• LAST UPDATED : September 11, 2022

DTC Bus Corruption:

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम द्वारा 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद पर आई शिकायत को लेकर सियासत जारी है और हास ही में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस मामले में एक बड़ा एक्शन लिया है, जिस पर आम आदमी पार्टी ने हमला बोला है। AAP के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने रविवार को एक प्रेस में उपराज्यपाल पर हमला बोला और कहा कि ये कैसे उपराज्यपाल हैं जो रोज दिल्ली की चुनी हुई सरकार के खिलाफ निशाना साधते हैं।

सौरभ भारद्वाज ने साधा निशाना

हमला बोलते हुए भारद्वाद ने कहा कि इस मामले में “एक भी बस नही खरीदी गई है, एक भी पेमेंट नही की गई है।”  LG कोई प्राइवेट आदमी नही है, वो सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति हैं। आप इस मामले में सीबीआई जांच करवा लीजिए। हम नहीं, बल्कि LG सीबीआई इंक्वायरी से भाग रहे हैं। भारद्वाद ने ये दावा किया कि उपराज्यपाल अपने ऊपर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने के लिए ऐसे काम कर रहे हैं।

सौरभ भारद्वाज बोले

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगते हुए कहा कि नोटबंदी के समय खादी अध्यक्ष रहे वीके सक्सेना ने अपने पुराने नोटों को नए नोटों से बदला है। दूसरा आरोप लगाते हुए भारद्वाज ने कहा कि सक्सेना ने खादी उद्योग में अपनी बेटी को काम दे दिया है और इसकी जांच तक नही करवाई।

ये भी पढ़े: DTC की 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद में हुए करप्शन पर LG ने लिया एक्शन, जानें क्या है पूरी खबर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox