India News(इंडिया न्यूज़) DU 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का 3 साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2023 का बिगुल बज गया है। कोरोना महामारी के कारण तीन साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं। डीयू ने गुरूवार को चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दिया है। बता दे कि दिल्ली विश्वविद्यालय मतदान 22 सितंबर को होने जा रहा है, अभी रिजल्ट की तारिख, समय और स्थान की घोषणा नहीं किया गया है। कोरोना महामारी के कारण तीन साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए हंसराज, रामजस, दयाल सिंह, गार्गी व किरोड़ीमल कॉलेज छात्रों की पहली पसंद रही। इन कॉलेजों ने टॉप पांच कॉलेजों की रेस से श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स व हिंदू कॉलेज को रेस से बाहर कर दिया है।
खाली सीटों की जानकारी -29 अगस्त, शाम पांच बजे
खाली सीटों के लिए आवेदन -29 अगस्त से 30 अगस्त
सीट का आवंटन -01 सितंबर शाम पांच बजे
आवंटित सीट को स्वीकार करना -01 सितंबर से तीन सितंबर
कॉलेज का सत्यापन व दाखिले को मंजूरी -02 सितंबर सुबह 10 बजे से तीन सितंबर शाम 4:59 मिनट
फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि -05 सितंबर शाम 4:59 मिनट
इसे भी पढ़े:IMD Weather Update Delhi: दिल्ली एनसीआर में गर्मी दिखाएगी हाई तेवर, पढ़े मौसम पर IMD की लेटेस्ट अपडेट