India News(इंडिया न्यूज़)DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय आज यानी गुरूवार को दाखिला के लिए दूसरी लिस्ट जारी करेंगे। बहुत से छात्रों ने अपनी फीस जमा कर अपना दाखिला पक्का कर लिया है। बता दे कि डीयू ने 7 अगस्त को खाली सीटों के लिस्ट को जारी किया था। छात्रों के डैशबोर्ड पर उनके सीट दिखाई देंगी। जानकारी के मुताबिक लगभग 61598 सीटों पर दाखिले पुरा हो गया है।
विश्वविद्यालय में दाखिला का पहला चरण पूरा हो गया है। 6 अगस्त फीस जमा करने की आखिरी तारीख दिया गया था। पहले चरण में प्रमुख कॉलेजों में सीटें लगभग पुरी तरह से भर गई हैं। डीयू के पहले चरण में 85853 छात्रों को सीटें बाटी गई थीं। इनमें 76540 को स्वीकार कर लिया गया था।
बता दें कि डीयू में 68 कॉलेजों में 71 हजार सीटों पर दाखिला दे दिया जा चुका है। मिड एंट्री में मिलेगा मौका आज प्रवेश की दूसरी सूची जारी होने के बाद 13 अगस्त तक छात्र आवंटन स्वीकार करेंगे। बता दे कि कॉलेजों में ज्यादा डिमांड बीकाम दूसरे, बीए आनर्स राजनीतिक विज्ञान तीसरे, बीए आनर्स अर्थशास्त्र चौथे और बीए आनर्स अंग्रेजी पांचवे स्थान पर सर्वाधिक प्रचलित विषय हैं। सभी कॉलेजों में इन विषयों में सीटें भर गई हैं। इनमें यूआर, ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, कश्मीरी माइग्रेंट के लिए ज्यादा सीटें हैं।
15 अगस्त से आनलाइन फीस जमा किया जाएगा। तीसरे चरण के अंतरगत 17 अगस्त को खाली सीटों की जानकारी दिया जाएगा। 17 से 19 अगस्त के बीच मिड एंट्री विंडो खोली जाएगी। इस चरण में ही पाठ्येतर गतिविधियों और खेल कैटेगरी के प्रवेश भी पूरे किए जाएंगे। 22 अगस्त को प्रवेश की तीसरी सूची को जारी कर दिया जाएगा। 24 अगस्त शाम 5 बजे तक छात्र आवंटित सीटों को स्वीकार कर सकेंगे। 22 से 25 अगस्त तक कॉलेज आवेदनों को स्वीकृत कर सकेंगे। 26 अगस्त फीस जमा करने की अंतिम डेट दिया गया है।
इसे भी पढ़े:Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्मी ने मचाया तांडव बारिश के आसार कम, जानिए IMD की आज की तजा अपडेट