Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiDU NCWEB: एनसीवेब में दाखिले के लिए आज जारी होगी स्पेशल कट...

India News(इंडिया न्यूज़)DU NCWEB: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलिजिऐट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में तीन कट ऑफ के दाखिले समाप्त हो चुके हैं। इसके बाद भी दाखिले की गुंजाइश लगाई जा रही है। ऐसे में अब 5 सितंबर को एनसीवेब की स्पेशल कट ऑफ जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक छात्राएं 6 सितंबर सुबह 10 बजे से सात सितंबर रात 11:59 मिनट तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्पेशल कट ऑफ के दौरान वह ही छात्राएं दाखिले ले सकेंगे जो पहली, दूसरी और तीसरी कट ऑफ में दाखिला नहीं ले पाई या जिनका दाखिला नहीं सो सका। पहले जारी हो चुकी तीनों कट ऑफ में जिनका दाखिला हो गया वह छात्राएं इस कट ऑफ में दाखिला नहीं ले सकेंगे। इस कट ऑफ के तहत कॉलेज सेंटर आठ सितंबर शाम पांच बजे तक दाखिले को मंजूरी देंगे। इसके बाद 9 सितंबर शाम 5:00 बजे तक फीस का भुगतान किया जाएगा।

बता दे कि 12 सितंबर को चौथी कट ऑफ जारी किया जाएगा। इस कट ऑफ में भी छात्रों को दाखिला लेने के लिए 13 और 14 सितंबर दो दिन ही मिलेंगे। कॉलेज दाखिले को मंजूरी 15 सितंबर को देंगे जबकि फीस का भुगतान 16 सितंबर शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा। मालूम हो कि एनसीवेब में केवल छात्राएं ही कट ऑफ से दाखिला ले सकती हैं।

एनसीवेब  की काउंसलिंग आज

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के एमओपी (मास्टर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी) न्यूरोलॉजी और पीजी डिप्लोमा इन योगा थेरेपी की ऑफलाइन काउंसलिंग की शुरुआत मंगलवार यानी आज से होगी। यह काउंसलिंग विवि के द्वारका कैंपस में आयोजित किया जा रहा है। इन दोनों प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के सफल उम्मीदवार जिन्होंने 1,000 रुपए की काउंसलिंग भागीदारी फीस जमा करा रखी है, वे इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इस प्रोग्राम के लिए 22 सीटें हैं। पीजी डिप्लोमा इन योग थेरेपी प्रोग्राम मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा में उपलब्ध है। इन कोर्सेज के संबंध में अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है।
SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular