India News(इंडिया न्यूज़)DU NCWEB: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलिजिऐट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में तीन कट ऑफ के दाखिले समाप्त हो चुके हैं। इसके बाद भी दाखिले की गुंजाइश लगाई जा रही है। ऐसे में अब 5 सितंबर को एनसीवेब की स्पेशल कट ऑफ जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक छात्राएं 6 सितंबर सुबह 10 बजे से सात सितंबर रात 11:59 मिनट तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्पेशल कट ऑफ के दौरान वह ही छात्राएं दाखिले ले सकेंगे जो पहली, दूसरी और तीसरी कट ऑफ में दाखिला नहीं ले पाई या जिनका दाखिला नहीं सो सका। पहले जारी हो चुकी तीनों कट ऑफ में जिनका दाखिला हो गया वह छात्राएं इस कट ऑफ में दाखिला नहीं ले सकेंगे। इस कट ऑफ के तहत कॉलेज सेंटर आठ सितंबर शाम पांच बजे तक दाखिले को मंजूरी देंगे। इसके बाद 9 सितंबर शाम 5:00 बजे तक फीस का भुगतान किया जाएगा।
बता दे कि 12 सितंबर को चौथी कट ऑफ जारी किया जाएगा। इस कट ऑफ में भी छात्रों को दाखिला लेने के लिए 13 और 14 सितंबर दो दिन ही मिलेंगे। कॉलेज दाखिले को मंजूरी 15 सितंबर को देंगे जबकि फीस का भुगतान 16 सितंबर शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा। मालूम हो कि एनसीवेब में केवल छात्राएं ही कट ऑफ से दाखिला ले सकती हैं।