Monday, July 8, 2024
HomeDelhiDU: एनसीवेब में दाखिले का इंतजार जल्द खत्म होगा, ; डीयू ने...

India News, Delhi : दाखिले के लिए एनसीवेब ने कट-ऑफ व दाखिला समयसारणी जारी कर दिया है। आपको बता दें कि कुल पांच कट ऑफ जारी होंगी, तीन कट ऑफ के बाद एक विशेष कट-ऑफ और पांचवीं कट-ऑफ के बाद एक और विशेष कट-ऑफ जारी होगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलिजिऐट (रेगुलर पांच दिन स्किल डेवलपमेंट की क्लासेज) वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में दाखिले का इंतजार खत्म होने जा रहा है। पहली कट ऑफ 16 अगस्त को जारी होगी। इसी कट-ऑफ के आधार पर एनसीवेब 15,210 सीटों पर ऑनलाइन दाखिले की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। जिसके लिए एनसीवेब ने दाखिले की कट-ऑफ व दाखिला शेड्यूल जारी कर दिया है। कुल मिला कर पांच कट-ऑफ जारी होंगी। तीन कट-ऑफ के बाद एक विशेष कट-ऑफ और पांचवीं कट-ऑफ के बाद एक और स्पेशल कट-ऑफ जारी होगी।

एनसीवेब समयसारणी के अनुसार, पहली कट-ऑफ के दाखिले 17 अगस्त सुबह 10 बजे शुरु होंगे और 19 अगस्त रात 11 बज कर 59 मिनट तक दाखिला लिया जा सकता है। कॉलेज 20 अगस्त शाम पांच बजे तक दाखिले मंजूर होंगे। जबकि फीस भुगतान का अंतिम दिन 21 अगस्त शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। दूसरे कट-ऑफ तक दाखिले के लिए तीन दिन मिलेंगे, जबकि उसके बाद आने वाली प्रत्येक कट-ऑफ में दाखिले के लिए दो दिन ही मिलेंगे। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सीटें खाली रहने पर और कट-ऑफ निकाली जाएंगी। एनसीवेब के 26 सेंटर कॉलेज के हैं जिनमें बीए व बीकॉम की पढ़ाई होती है। यहाँ केवल दिल्ली की लड़कियों को ही दाखिला मिलता है। कुछ बीते सालों पर नजर डालें तो पहली कट-ऑफ 85 फीसदी से ऊपर ही रहती है।

एनसीवेब कट-ऑफ व दाखिला समयसारणी

  • पहली कट-ऑफः 16 अगस्त
  • दाखिले के लिए आवेदनः 17 अगस्त – 19 अगस्त तक
  • कॉलेज दाखिला मंजूर करेंगेः 20 अगस्त तक
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथिः 21 अगस्त तक

 

  • दूसरी कट-ऑफः 23 अगस्त
  • दाखिले के लिए आवेदनः 24 अगस्त – 26 अगस्त
  • कॉलेज दाखिले मंजूर करेंगेः 27 अगस्त तक
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथिः 28 अगस्त तक

 

  • तीसरी कट-ऑफः 30 अगस्त
  • दाखिले के लिए आवेदनः 31 अगस्त से 01 सितंबर
  • कॉलेज दाखिले मंजूर करेंगेः 02 सितंबर तक
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथिः 03 सितंबर
  • स्पेशल कट-ऑफः 05 सितंबर
  • स्पेशल कट-ऑफ के लिए आवेदनः 06 सितंबर से 07 सितंबर
  • कॉलेज दाखिले मंजूर करेंगेः 08 सितंबर तक
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथिः 09 सितंबर
  • चौथी कट-ऑफः 12 सितंबर तक
  • दाखिले के लिए आवेदनः 13 सितंबर से 14 सितंबर
  • कॉलेज दाखिले मंजूर करेंगेः 15 सितंबर तक
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथिः 16 सितंबर तक
  • पांचवीं कट-ऑफः 19 सितंबर
  • दाखिले के लिए आवेदनः 20 सितंबर – 21 सितंबर
  • कॉलेज दाखिले मंजूर करेंगे- 22 सितंबर
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथिः 23 सितंबर तक
  • स्पेशल कट-ऑफः 26 सितंबर
  • दाखिले के लिए आवेदनः 27 सितंबर से 28 सितंबर तक
  • कॉलेज दाखिले मंजूर करेंगेः 29 सितंबर तक
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथिः 30 सितंबर
  •  Read More: Dengue Cases In Delhi: दिल्ली में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़े, मिले टाइप-2…
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular