India News, Dwarka Police raids in many cities including Delhil: देश की सुरक्षित जेलों में से एक माना जाने वाला तिहाड़ जेल में पिछले दिनों गैंगवार की कई घटनाएं सामने आई है। बीते मंगलवार को इसी तरह की एक घटना में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की उसके प्रतिद्वंदियों ने जेल के भीतर रॉड से पीटकर हत्या कर दी। इससे ठीक पहले एक और गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
इस बीच दिल्ली पुलिस को गैंगवार अलर्ट की गुप्त सूचना भी प्राप्त हुई है। द्वारका पुलिस ने राजधानी सहित हरियाणा के कई शहरों में छापेमारी की है। पुलिस को बीती रात एक जगह से 20 लाख रुपए और हरियाणा के झज्जर व अन्य जगहों से हथियार बरामद हुए।
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने इस छापे को लेकर कहा,” द्वारका पुलिस ने कुछ स्थानों से अवैध पैसे और हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस की बुधवार सुबह से अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी है। अलग-अलग स्थानों से द्वारका पुलिस ने हथियार, नकदी और अवैध पदार्थ बरामद किया है। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।”
दिल्ली में स्थित एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ (Tihar Jail) में एक महीने से भी कम समय में हत्या की यह दूसरी घटना ने एक बार फिर तिहाड़ की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। जेल प्रशासन के मुताबिक जेल परिसर सहित कैदियों के हर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। हालांकि इन सबके बावजूद आरोपी पर कार्रवाई नहीं की जा रही। अधिकारी बताते हैें कि हाल की घटनाएं कैमरे के सामने नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, आरोपी ने अंधेरे जगह का फायदा उठा कर वारदात को अंजाम दिया है।
बहरहाल, अधिकारी के तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि वे इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए एक विस्तृत योजना लागू करने के उपर काम कर रहे हैं।
Also Read: दिल्ली: गैंगस्टर टिल्लू की मौत, तिहाड़ जेल में विरोधियों ने रॉड से किया जानलेवा हमला
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…