Friday, July 5, 2024
HomeDelhiE-Cycle Scheme: नोएडा वासियों को जल्द मिलेगा ई-साइकिल योजना का लाभ, जानिए...

E-Cycle Scheme:

E-Cycle Scheme: सामाजिक संस्थाओं और सरकार की तरफ से पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। नोएडा विकास प्राधिकरण ने पर्यावरण निर्माण को ध्यान में रखते हुए एक फैसला लिया है। जिसके तहत नोएडा दिवस यानी 17 अप्रैल को इस योजना का उपहार नोएडा वाले को दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

आपको बता दे इस योजना के तहत जरूरी ऐप बुकिंग से लेकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। ई-साइकिल योजना के जरिए नोएडा में पहले 30 मिनट के लिए 15 रुपए में e-cycle की सुविधा मिल सकेगी। उसके बाद प्रति मिनट के अनुसार 1 रुपय किराया देना होगा। जानकारी के लिए ये भी बता दे कि जाम में प्रति मिनट किराया 50 पैसे निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, अगर कहीं भी रास्ते में इस e-cycle में कोई तकनीकी खराबी आ जाती है तो वाहन द्वारा मौके पर पहुंचकर दूसरी ई-साइकिल यूजर्स को दी जाएगी।

सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा करने होंगे 229 रुपये 

आपको बता दे नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा इस योजना की शुरुआत के लिए नोएडा दिवस यानी 17 अप्रैल तय किया गया है। इससे पहले सभी तौयारियों को पूरा कर लिया गया है, जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इस योजना के लिए बुकिंग ऐप को भी पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। इस ऐप से बुकिंग करने के बाद यूजर्स को सिक्योरिटी मनी के तौर पर 299 रूपये जमा करने होंगे। प्रथम चरण में 600 से अधिक ई-साइकिल चलाने की योजना है।

यहा मिलेगी e-cycle की सुविधा

बता दे कई सालों से लटकी पड़ी इस योजना को नोएडा दिवस पर शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए शुरुआती चरण में 3 दर्जन से अधिक जगहों पर ई-चार्जिंग प्वाइंट की भी व्यवस्था की गई है। ई-साइकिल की सुविधा नोएडा अथॉरिटी द्वारा सेक्टर 2 एसबीआई बैंक, सेक्टर 3 भूमिगत वाहन पार्किंग, सेक्टर 12 जेड ब्लॉक मार्केट,  सेक्टर 6 प्राधिकरण कार्यालय,  सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 16 एपीजे स्कूल,सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 18 बहुमंजिला पार्किंग, सेक्टर 21 A नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 20 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर 29 गंगा शॉपिंग कंपलेक्स, सेक्टर 25 मार्केट, सेक्टर 29 ब्रह्मपुत्र मार्केट, सेक्टर 30 जिला अस्पताल के पास व नोएडा के अन्य सेक्टर पर उपलब्ध होगी।

 

ये भी पढ़े: आतिशी पर दिल्ली कांग्रेस ने साधा निशाना, शिक्षा मॉडल की कहानी गढ़ने का लगाया आरोप

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular