इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में कैरियर काउंसलिंग, प्लेसमेंट तथा एंटरप्रिन्यूरशिप क्लब के संयुक्त तत्वावधान से इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट सैल के अध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा एवं एपीपी वर्क की सांझेदारी में ई-कर्मा योजना आरम्भ की गई है, जिसके पांच उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की गई है जो फ्रीलांसिग, उद्यमिता और रोजगार को बढ़ावा देंगी। आज का कार्यक्रम द्रोणाचार्य महाविद्यालय में स्थित ई-कर्मा उत्कृष्टता केंद्र द्वारा संचालित था। यह उत्कृष्टता केंद्र डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाईनिंग में प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।
ई-कर्मा केंद्र के मार्केटिंग हेड दानिश ने इस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक विद्यार्थियों को समझाया। केंद्र के प्रशिक्षक आशुतोष ने डिजिटल मार्केटिंग और कुमारी कोमल ने ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रशिक्षण के साथ-साथ उपयुक्त रोजगार दिलाने में सहायता भी दी जाएगी। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा प्रशिक्षण सफलतापूवज्क पूरा करने के उपरांत प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा यह प्रशिक्षण पूर्णत: निशुल्क रहेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यमन्यु यादव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी क्षमताओं को बढ़ाना चाहिए, जिससे अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इस अवसर पर प्लेसमेंट सैल के सदस्य संजय कत्याल, अजय, डॉ. कौशल कुमारी, मोनिका, शीला, तथा डॉ. मुकेश कुमारी सहित अन्य प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : पांच महीने से वेतन नहीं मिलने के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे नगर निगम के टीचर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube