An earthquake with a magnitude of 7.2 on the Richter Scale hit Southern Xinjiang, China today at 11.39 pm: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) January 22, 2024
वहीँ, भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास बताया जा रहा है। भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि कई इलाकों में लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए।बता दें कि, भूकंप के ये झटके इतने जबरदस्त थे कि कई इलाकों में लोग डरकर अपने घरों से बाहर तक निकल आए। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नही आई है।
भी पढ़े- Ram Mandir: अयोध्या आए अतिथियों को मिला रिटर्न गिफ्ट, किताब एवं दिए के साथ जानें और क्या है शामिल