Earthquake News: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार तड़के कर कई बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिससे दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के साथ कई इलाकों में देर रात करीब 1.57 बजे भूकंप आया। इसी के साथ बता दे कि नेपाल, मणिपुर में 6.3 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। जिसमें भूकंप की गहराई धरती से 10 किलोमीटर नीचे थी और इसका केंद्र नेपाल की सीमा से लगे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 90 किमी दक्षिण पूर्व में था। भूकंप आने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स और मीम्स की बाढ़ आ गई।
Hello #delhi #earthquake pic.twitter.com/DtbxCWcI0Y
— ranaashish (@toxcianrana) November 8, 2022
आपको बता दे कि लोगों को भूकंप के झटके के बाद अपनी-अपनी सोसायटी से बाहर निकलकर टहलते देखा गया। जिसमें कई सोसायटी में लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर किसी को मोबाइल से अपने दोस्तो-सगे संबंधियों का हाल पूछते देखा गया।
It's 2am in the morning and people are having a stroll on the streets… Reason – #Earthquake in #DelhiNCR #earthquake pic.twitter.com/OVW0PMcFXC
— Aakash Biswas (@aami_aakash) November 8, 2022
People rushing to Twitter to confirm #earthquake pic.twitter.com/Wh2H43teSe
— Aparna (@AppeFizzz) November 8, 2022
आपको बता दे भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों ने इसे कन्फर्म करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और देखते ही देखते ट्विटर पर भूकंप ट्रेंड करने लगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोगों ने भूकंप के झटकों के वीडियो भी शेयर किए, जिसमें देखा जा सकता है कि भूकंप के झटकों से कैसे घरों की चीजें हिलने लगती हैं। लोग सोसाइटी के बाहर खड़े नजर आए।
ये भी पढ़े: हवा में आया ‘सुधार’ तो फिर खुलेंगे स्कूल, AQI 400 से अधिक होने पर बंद हुए थे स्कूल