होम / पिछड़ों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत : मीणा

पिछड़ों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत : मीणा

• LAST UPDATED : June 28, 2022

इंडिया न्यूज, Gurugram news । गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले आयोजित किए जा रहे हैं। यह बात उन्होंने मंगलवार को तीसरे चरण के तहत सोहना के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मेले में सोहना ब्लॉक के करीब 300 चिन्हित परिवारों को आमंत्रित किया गया।

लाभार्थी अपनी इच्छा से योजना का कर सकते है चुनाव

एडीसी ने मेले में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन मेलों के माध्यम से सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आपको यहां उपलब्ध करवाई जा रही है। आप अपनी सुविधा के अनुसार योजना को चुनकर अपने जीवनयापन के स्तर में व्यापक बदलाव ला सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ आपके आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने लाभार्थियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप निश्चिंत होकर किसी भी योजना का चुनाव करें, जिला प्रशासन व संबंधित विभाग स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर आपका सहयोग करेगा।

यदि लाभार्थी स्वरोजगार के बदले वेतन रोजगार की इच्छा रखता है तो उसे भी किया जाएगा पूरा

उन्होंने कहा कि यदि चिन्हित परिवार का कोई सदस्य स्वरोजगार की बजाय निजी संस्थान में वेतन रोजगार की इच्छा रखता है तो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला के विभिन्न औद्योगिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है, ताकि लाभार्थी को उसके कौशल के आधार पर वेतन रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

मीणा ने इस दौरान मेले में सेवाएं दे रहे विभिन्न विभागों व बैंक के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सोहना के एसडीएम जितेंद्र गर्ग, सोहना की तहसीलदार शिखा गर्ग, एलडीएम अशोक कुमार जुलाहा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Also Read :  पार्टी स्थापना दिवस पर भाजपा ने निकाली शोभा यात्रा, जे पी नड्डा हुए शामिल

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox