इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : ईडी ने शुक्रवार को धन शोधन मामले में इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी की तीन राज्यों में 20.96 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय संपत्तियां जब्त कर ली। धन शोधन का यह मामला कथित उर्वरक घोटाले और रिश्वत के रूप में 685 करोड़ रुपये का भुगतान करने से जुड़ा है।
ईडी ने अपने एक बयान में बताया कि अवस्थी की दिल्ली के हौज खास एन्कलेव इलाके में स्थित संपत्ति को जब्त करने के लिए धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के अंतर्गत अंतरिम आदेश जारी किया गया। इसे अवस्थी ने इफको, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से खुद को हस्तांतरित किया था। अंतरिम आदेश गुरुवार को जारी किया गया और जब्त की गई संपत्तियों की कीमत 20.96 करोड़ रुपये है।
जांच में यह सामने आया है कि अवस्थी और इफको में मौजूद अन्य लोगों ने मिलकर अपराध को अंजाम दिया और विभिन्न असंबंधित प्रतिष्ठानों का सहारा लिया गया। इसके तहत अवस्थी और अन्य से जुड़े प्रतिष्ठानों को फायदा पहुंचाया गया।
यह मामला 2007-14 का है। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) के एमडी अवस्थी और इंडियन पोटाश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पीएस गहलोत के अप्रवासी भारतीय बेटों एवं अन्य को विदेशी आपूर्तिकतार्ओं द्वारा कथित रिश्वत के रूप में 685 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन से संबंधित है।
Also Read : आंतकी संगठन ने रेल रोकने की दी धमकी, पुलिस प्रशासन रही अलर्ट
Also Read : अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए दिल्ली में स्मृति ईरानी हो सकती है भाजपा का चेहरा
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube