Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiED On Manish Sisodia: अब डिप्टी सीएम पर ईडी ने दर्ज किया मनी...

ED On Manish Sisodia: 

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है। आबकारी नीति में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अब मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। जिसमें उन्हे ईडी ने कई मामलों में आरोपी बनाया है।

बीते शुक्रवार सीबीआई ने मारा था छापा

वहीं सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ ही 15 अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर आबकारी पॉलिसी फॉर्मेशन और एक्जीक्यूशन में सरकारी नियमों के उल्लघंन में आरोपी बनाया है, जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम का नाम पहले नंबर पर है। सीबीआई ने बीते शुक्रवार मनीष सिसोदिया और आईएएस के अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के परिसरों के अलावा 31 स्थानों पर छापा मारा था।

इन आरोप में फंसे हैं डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर केन बीयर पॉलिसी में भी गड़बड़ी, एलजी की इजाजत के बिना शराब उत्पादकों को फायदा पहुंचाने, L1,L7 लाइसेंस देने की प्रक्रिया में घोटाले के साथ ही शराब विक्रेताओं के ईएमडी वापस करने का भी आरोप है।

ये भी पढ़ें: 30 लाख कीमत की 4,100 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब ज़ब्त, दिल्ली से पटना हो रही थी तस्करी

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular