इंडिया न्यूज़, Delhi News : राहुल गांधी से ईडी ने 13 जून से पूछताछ शुरू की थी। राहुल गांधी पिछले सप्ताह में लगातार तीन दिनों तक वे ईडी ऑफिस पहुंचे थे। बता दें कि ये पूछताछ इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ चल रही है। पांचवें दिन मंगलवार को राहुल को बुलाया गया और 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह 11:30 बजे राहुल गांधी से पूछताछ शुरू की गई जो शाम करीब 8 बजे तक चली। उसके बाद राहुल गांधी को आधे घंटे का ब्रेक दिया गया। आखिर में राहुल गांधी लगभग रात 11:30 बजे एजेंसी कार्यालय से निकले।
केरल के वायनाड के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी अब तक 54 घंटे से ज्यादा पूछताछ कर चुके है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को लगभग 11 घंटे तक पूछताछ की गई। जांचकर्ताओं ने उनसे कई सत्रों में पूछताछ की और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया।
एजेंसी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी इस मामले में 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्हें सोमवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जहां उन्हें कोरोना वायरस संबंधी परेशानियों के बाद भर्ती कराया गया था। 23 जून को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एजेंसी कार्यालय पहुंचेगी।
ये भी पढ़े : दिल्ली में 1,383 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, 1 की मौत