India News(इंडिया न्यूज), ED Raid, दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास पर प्रवर्तन निर्देशालय यानि ईडी की छापे मारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इसे बीजेपी की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हताशा बताया। उन्होंने कहा कि यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नज़र आ रही हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा, “पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई। कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज़ में जांच करा ली।” उन्होंने कहा कि संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा। अगले साल चुनाव आ रहे हैं और इनको (बीजेपी) लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नज़र आ रही हैं।
1 साल से कथित शराब घोटाले का शोर मचा रखा है।
🚨1000 से ज्यादा Raid
कई गिरफ्तारियां
❌नतीजा – कुछ भी नहीं मिलासंजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा।
इन्हें लग रहा है कि ये 2024 का चुनाव हार रहे हैं तो ये desperation में इनकी आखिरी कोशिश है
– CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/s5NjWZ3mAw
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2023
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी ने बुधवार सुबह छापेमारी की। इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को न्यूजक्लिक वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। इसे लेकर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई थी। आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था किजो सत्ता या मोदी के खिलाफ बोलेगा वो जेल में होगा।
इसे भी पढ़े:Ramleela Maidan: रामलीला मैदान के पास शख्स की चाकू से गोदकर की हत्या, पत्थरों से बुरी तरह कुचला सिर