India News(इंडिया न्यूज़), ED Raid: दिल्ली में 12 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और शलभ कुमार समेत कई नेताओं के घर पर छापेमारी हो रही है। जल बोर्ड के एक पूर्व सदस्य के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की जा रही है। इस छापेमारी के बाद आज आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है जिसमें दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी सिंह ने ईडी के कारनामे का बड़ा खुलासा करने का ऐलान किया है। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये सब हमें डराने के लिए किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ईडी की छापेमारी हुई है, इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के घर पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाले को लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है।
#WATCH | ED raid underway at the residence of AAP MP ND Gupta in Delhi.
As per sources, ED is conducting searches at nearly 10 locations including the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal's personal secretary among others connected to the Aam Aadmi Party as part of its money… pic.twitter.com/dRdlSJjE6s
— ANI (@ANI) February 6, 2024
आपको बता दें कि आतिशी 10 बजे ईडी को लेकर कुछ खुलासा करने वाली थीं। इससे पहले ईडी की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी। आम आदमी पार्टी दिल्ली ने सोमवार को सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कहा था कि आतिशी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर पातीं, उससे पहले ही ईडी ने कई आप नेताओं के घरों पर छापेमारी शुरू कर दी।