Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiED Raids: सीबीआई के बाद ईडी ने भी सिसोदिया को दे दिया...

ED Raids:

ED Raids: आम आदमी पार्टी ने ऐसा दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है। आपको बता दे कि आबकारी नीति मामले में सिसोदिया को क्लीन चिट मिल गई है। दरअसल आप नेताओं ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो जांच एजेंसी उनके घर भी छापा मारती। दरअसल उनका नाम मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज है। आपको बता दे कि ईडी ने आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के मामले में दिल्ली के साथ अन्य पांच राज्यों में छापे मारे हैं। ईडी ने मनीष सिसोदिया के अलावा अनियमितता में शामिल लोगों के ठिकानों पर छापे मारे हैं।

ED अधिकारी ठिठक गए: सौरभ भारद्वाज

AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह आम आदमी पार्टी के लिए खुशी की बात है कि ईडी ने भी आज सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी। इससे पहले CBI ने ऐसा किया था। ’’उन्होंने कहा, ‘‘ईडी ने अनेक जगहों पर छापे मारे लेकिन मनीष सिसोदिया के घर नहीं आई जबकि वह आरोपी संख्या-1 हैं। वे ठिठक गए। उन्होंने सिसोदिया को छोड़ दिया क्योंकि उन्हें लगा कि उनके घर जाना अपमानजनक होगा।’’

यह केजरीवाल के खिलाफ लड़ाई है: सौरभ

AAP के दावे पर ईडी की तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि वह सिसोदिया को झूठे मामलों में फंसाने और केजरीवाल तथा उनकी सरकार को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने से रोकने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। भारद्वाज ने आरोप लगाया, ‘‘अगर यह भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री की लड़ाई है जैसा कि वह कहते हैं तो ईडी आज गुजरात में शराब माफिया के खिलाफ छापे मार रही होती। यह भ्रष्टाचार नहीं बल्कि केजरीवाल के विरुद्ध लड़ाई है।’’

 

ये भी पढ़े: सीएम केजरीवाल ने कसा केंद्र पर तंज: कहा- सरकारी स्कूलों के आधुनिकीकरण के लिए मिलकर योजना बनाएं प्रधानमंत्री

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular