इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
ED Raids CA’s House : ईडी ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम की शिप्रा रिगालिया हाइट सोसायटी में रहने वाले सीए के घर पर छापा मारी। ईडी ने यह कार्रवाई बुधवार सुबह से शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी सोसायटी की रिगालिया हाइट्स में रहने वाले सीए समर त्रेहान के फ्लैट नम्बर -1306 में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की। टीम के पहुंचने से पहले ही समर अपने परिवार के साथ फ्लैट बंद कर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सुबह करीब 6.00 से 7.00 बजे के करीब पहुंची तथा दरवाजे में लगी ताला को तोड़कर फ्लैट में जांच शुरू की, जो अभी भी जारी है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार समीर त्रेहान घर से ही सीए का काम करते थे।
वह कालेधन को विभिन्न स्थानों पर लगाकर सफेद करने का काम करते थे। एक कंपनी की ब्लैक मनी को उन्होंने ह्वाइट किया था। यहीं से ईडी को समीर त्रेहान के बारे में जानकारी मिली और अब जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि समीर गत ढाई साल से सोसायटी का मेंटेनेंस चार्ज जमा नहीं किया है। (ED Raids CA’s House)
रविवार को आरडब्ल्यूए की जनरल बॉडी मीटिंग में पदाधिकारियों ने समीर को करीब 60-70 हजार रुपया बकाया राशि जमा करने के लिए कहा था। समीर ने दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट खरीदे हैं। इसके अलावा सोसायटी की पार्किंग में उनकी 4 से 5 गाड़ियां भी खड़ी हुई हैं। पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। (ED Raids CA’s House)
Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/