India News(इंडिया न्यूज), AAP leader Sanjay Singh:दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को आप नेता और सांसद संजय सिंह के सहयोगियों के घर छापेमारी की है। ईडी आगे की जांच के लिए आप सांसद के दो सहयोगियों अजीत त्यागी और विवेक त्यागी को अपने कार्यालय लेकर आई है। दरअसल, दिल्ली शराब नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जांच कर रही है।इसी सिलसिले में आज सुबह ईडी ने अजीत त्यागी, विवेक त्यागी और सर्वेश मिश्रा के यहां छापेमारी की।
इस कार्रवाई को आप सांसद ने केंद्र सरकार की साजिश करार दिया। आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जब उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला तो ईडी इस तरह का हथकंडा अपना रही है। उन्होंने कहा कि ‘मैं ईडी और केंद्र सरकार के इस हथकंडे के आगे न झुकेंगे और न ही रुकेंगे।
मैने मोदी-अडानी के घोटाले को उजागर किया।
ED के दुरुपयोग का मामला उठाया।
मोदी जी को कुछ नही मिला तो बौखला कर मेरे सहयोगियों के घर छापे मार रहे हैं।
मोदी जी आपके अन्याय के ख़िलाफ़ जंग जारी रहेगी न झुकूँगा न रुकूँगा https://t.co/520rZ1iN8C— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 24, 2023