Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiसंजय सिंह के बयान पर ईडी का जवाब, नोटिस वापस लें और...

प्रवर्तन निदेशालय ने इसके साथ कहा कि, ‘ED की चार्जशीट में सजंय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है. इनमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है, सिर्फ एक जगह राहुल सिंह की जगह गलती से सजंय सिंह का नाम लिख गया है.’

INDIA NEWS: आप (AAP) नेता संजय सिंह (SANJAY SINGH) ने दावा किया है कि ईडी (ED) ने गलती से उनका नाम चार्जशीट में लिख दिया था. आप नेता (AAP LEADER) ने कहा कि इसके लिए ईडी ने उन्हें पत्र लिखा है और खेद व्यक्त किया है. आप सांसद ने कहा कि ईडी ने अपनी गलती मानी है और आगे से ऐसा नहीं करने की बात भी कही है. आप नेता के बयान पर ईडी की ओर से जवाब आया है. ईडी ने कहा है कि हमें खेद है कि उनका नाम गलती से चार्जशीट में लिखा गया था अब वें अपना नाम वापस लें और बयानबाजी न करें.

मुझे बदनाम करने की केशिश-

गौरतलब है कि ईडी ने अपने चार्जशाट में आप नेता संजय सिंह के नाम का उल्लेख किया था. जिसके बाद आप नेता संजय सिंह ने ई़डी के खिलाफ केंद्रीय वित्त सचिव को चिट्ठी लिखी थी. अपने चिट्ठी में संजय सिंह ने ईडी के डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टक के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी. आप नेता ने कहा था कि ईडी ने शराब घोटाले से संबधित चार्जशीट में ईडी ने गलत तरीके से मेरे नाम का उल्लेख किया है. यह मुझे बदनाम करने के लिए किया गया है.

CBI ने वापकोस के पूर्व अध्यक्ष को किया गिरफ्तार, छापे में मिले 38 करोड़ रूपये

नोटिस ईडी जैसी नामी एजेंजी को बदनाम करने की कोशिश-

ईडी ने अपने इस जवाब में कहा है कि संजय सिंह का नोटिस ईडी जैसी नामी जांच एजेंसी को बदनाम करने की कोशिश है. एजेंसी ने इसके साथ ही कहा कि कोर्ट में लंबित मामलों पर मीडिया में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. प्रवर्तन निदेशालय ने इसके साथ कहा कि, ‘ED की चार्जशीट में सजंय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है. इनमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है, सिर्फ एक जगह राहुल सिंह की जगह गलती से सजंय सिंह का नाम लिख गया है.’

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular