इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Effect Visible On Prasad And Iftar : नवरात्र दो मार्च यानि शनिवार से शुरू हो रहा है। ऐसे में पूजा की सामग्री और फलों ने अभी से ही अपनी रंगत दिखाने लगा है। हलांकि कोरोना के कम हो रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए अधिकांश प्रतिबंधों को हटा लिए हैं। ऐसे में दो साल बाद नवरात्र को लेकर मंदिर के साथ बाजारों में रौनक देखने को मिल रहा है।
बाजार पूजा-पाठ के सामग्रियों से सज रहा है। हालांकि दिन में गर्मी के चलते बाजार दोपहर के समय सूना जरूर हो जाता है लेकिन, शाम होते ही काफी संख्या में श्रद्धालु सामानों की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में दुकानदारों ने बताया कि दो त्योहारों के एक-दो दिन के अंतराल में शुरू होने से अच्छी आमदनी की उम्मीद है। एनआईटी स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर, काली मंदिर समेत शहर के अधिकांश मंदिरों में नवरात्र को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है।
मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए सुबह से भक्त पहुंचेगे, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है। वहीं रात को भक्ति संगीत के गीत-संगीत के कार्यक्रम भंडारे का आयोजन का प्रबंध किया जा रहा है। नवरात्र के दौरान अधिकांश मंदिरों में रोज कन्या पूजन व कन्या भोजन संपन्न कराया जाएगा। (Effect Visible On Prasad And Iftar)
वहीं दूसरी ओर नवरात्र के साथ रमजान के लिए भी तैयारियां चल रही हैं। अधिकांश मस्जिदों में शाम के इफ्तार की व्यवस्था की जाएगी। ऐेसे में प्रबंधन की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। मौलानाओं का कहना है कि महंगाई चरम पर पहुंच रही है। ऐसे में गरीब लोगों को काफी परेशानी होगी। इसलिए मस्जिदों में इफ्तार की व्यवस्था की जाएगी। चांद दिखने पर रमजान तीन या चार मार्च से होगा। (Effect Visible On Prasad And Iftar)
सेब-120-150
अनार-100-120
अमरूद- 50- 80
पपीता- 30-50
तरबूज- 30-50
अंगूर- 100-150
केला- 50-80 बिक रहे हैं।
Also Read : ESG Program Ready : आईजी इंटरनेशनल ने पीडब्ल्यूसी की सहायता से ईएसजी कार्यक्रम तैयार
Also Read : Neobanking Roadmap : नियोबैंकिंग रोडमैप की दिशा में पहला कदम : राहुल राज
Also Read : I-Stem Mobile App : अब दिव्यांग प्रोफेशनल्स के लिए आया आई-स्टेम मोबाइल ऐप