इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
कस्बा फरूखनगर और मुबारिकपुर गांव में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुधवार को डीटीपी विभाग ने पीले पंजे से आठ कॉलोनियों में धराशायी कर दिया। इसमें तीन डीलरों के लगजरी आॅफिस, तीन दुकानें, आधा दर्जन मकान और 60 से ज्यादा डीसीपी तोड़ी गई। तोडफोड़ की कार्रवाई पर कॉलोनाईजरों ने अपने आकाओं से फोन पर संपर्क साधे, लेकिन आरएस बाट पर कोई असर नहीं हुआ। काले शीशे की गाड़ियों में बैठकर तोड़फोड़ की कार्रवाई को देखते रहे।
वही सपनों के आशियाना को टूटता देख महिला एवं पुरूषों ने तोड़फोड़ का विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल के आगे उनकी एक ना चली। डीटीपी आरएस बाट ने बताया कि फरूखनगर जिला में कॉलोनाईजरों की पहली पसंद बन चुका है। लम्बे समय से कॉलोनी काटे जाने की शिकायतें मिल रही थी। कॉलोनाईजर अपने स्वार्थ के कृषि योग्य भूमि में कॉलोनी काट कर गरीब लोगों की खून पसीने से कमाई पूंजी को लूटने का कार्य तो कर ही रहे हैं।
साथ ही सरकार के आगामी प्रोजेक्ट को भी विफल करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फरूखनगर में किसी भी सूरत में अवैध कॉलोनियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। तोड़फोड़ की कार्रवाई नियंत्रण चलती रहेगी। अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कराये जाएंगे। इस मौके पर जेई बसंत कुमार, सतेन्द्र, कुणाल आदि मौजूद थे।