इंडिया न्यूज़, Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई। बुधवार के दिन सुबह सफर के दौरान प्रगति इलाके की सड़क पर सड़क पर चलते-चलते एक इलेक्ट्रिक बस के पिछे इजंन ने देखते ही देखते आग पकड़ ली। लेकिन राहत की बात ये है कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
बस में आग लगने की खबर सुनते ही बस के सभी यात्रियों में जल्दी बाहर निकलने की होड़ मच गई। हर कोई जल्दी से जल्द बस से बाहर आना चाहता था। लोग दरवाजे के अलावा खिड़कियों से भी बाहर निकलने की कोशिश में लग गए। जिसको जहां से मौका मिला रहा था वो वहां से बाहर निकला। लेकिन गरीमत की बात है कि समय रहते बस से सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
बस का एक यात्री घटना के बारे में बात करते हुए कहता है कि हम सब अपने सफर के दौरान प्रगति इलाके की सड़क पर आराम से जा रहे थे, आधे रास्ते तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन फिर अचानक से चलते-चलते बस के इंजन से धुएं की गंध आने लगी और देखते ही देखते बस इंजन ने आग पकड़ ली। बताया जा रहा है कि बस का इंजन ज्यादा गरम होने की वजह से आग का शिकार हो गया।