Electric Buses: दिल्ली परिवहन निगम के अपने बेड़े में 3980 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें और शामिल करेगा। इनमें 12 मीटर की 1900 और 9 मीटर की 2080 बसें शामिल होंगी। दो साल में सभी बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। छोटी इलेक्ट्रिक बसों के आने से पहली बार कॉलोनियों के नजदीक भी यात्रियों को बस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। ऐसे में जाम कम लगेगा और यात्रियों को अंतिम छोर तक पहुंचने के लिए भी दूसरे परिवहन का विकल्प नहीं अपनाना पड़ेगा।
दिल्ली सरकार के लिए कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने दो चरणों में 3,980 इलेक्ट्रिक बसों के लिए टेंडर जारी कर दिया है। जनवरी के महीने में दूसरे चरण के तहत 2400 बसों के लिए टेंडर जारी किया गया है। इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 2 साल में सभी बसें सड़कों पर उतार दी जाएंगी।
सीईएसएल के अधिकारी ने जानकारी दी कि 12 मीटर की 1900 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें अलग-अलग कंपनियों की होंगी। 9 मीटर की 2,080 बसों से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सरकार 12 मीटर लंबी बसों के लिए प्रति किलोमीटर 62.7 रुपये और 9 मीटर की बसों के लिए प्रति किलोमीटर 56.87 रुपये की दर से कंपनी को भुगतान करेगी।
बता दें कि दिल्ली में 300 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। दिसंबर के महीने तक 1500 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल कर ली जाएंगी। 2025 तक दिल्ली के परिवहन बेड़े में 6380 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो जाएंगी। इसके बाद दिल्ली परिवहन बेड़ा 10000 से ज्यादा का हो जाएगा। करीब 80 फीसदी बसें इनमें इलेक्ट्रिक होंगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली से गायब हो रहा कोरोना, इस महीने में दूसरी बार नहीं मिला एक भी नया केस